भाजपा नेता का किए चालान, लाइन हाजिर हुए चौकी इंचार्ज

गाजीपुर। भाजपा की महिला सभासद के बेटे का चालान करना शाहनिंदा पुलिस चौकी इंचार्ज संदीप दूबे को महंगा पड़ गया। सोमवार को उनको लाइन हाजिर कर दिया गया।
रविवार को मुहम्मदाबाद नगर पालिका के वार्ड 15 की भाजपा सभासद ज्ञांती देवी के बेटे अमित चौरसिया डब्बू अपने मुहल्ला रौजा गंज के जुबैर अंसारी की निर्माणाधीन चाहरदीवारी जबरिया ढाहने लगे। तब जुबैर ने उन्हें टोका लेकिन डब्बू का कहना था कि उसका निर्माण उनके भूखंड के एक हिस्से पर अवैध कब्जा कर हो रहा है।
यह भी पढ़ें–प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष आएंगे
इसकी शिकायत जुबैर ने पुलिस चौकी में की। चौकी इंचार्ज संदीप दूबे मौके पर पहुंचे और चाहरदीवारी ढाहने से डब्बू को मना किए। चश्मदीदों के मुताबिक डब्बू उल्टे अपनी सत्ताधारी पार्टी की धौंस चौकी इंचार्ज पर जमाते हुए पूरे प्रकरण को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश में जुट गया। मामले की नाजुकता समझ चौकी इंचार्ज डब्बू और जुबैर को पकड़ कर मुहम्मदाबाद कोतवाली ले गए। उन दोनों का शांति भंग की आशंका में चालान कर दिए।
यह खबर मिलते ही भाजपा नेता मुहम्मदाबाद कोतवाली पहुंच गए और डब्बू पर कार्रवाई को लेकर चौकी इंचार्ज पर बिफर पड़े। वह चौकी इंचार्ज पर कार्रवाई की मांग पर अड़ गए। भाजपा नेताओं में वीरेंद्र राय, दिनेश वर्मा, तेजबहादुर यादव, ओमप्रकाश गिरि, गणेश गुप्त, सुरेश यादव, त्रिलोकी गुप्त, कृपाशंकर राय, ओमप्रकाश उपाध्याय आदि थे।
भाजपा नेताओं के तल्ख तेवर की सूचना पर प्रभारी सीओ महिपाल पाठक मौके पर पहुंचे और दो दिन के अंदर चौकी इंचार्ज पर कार्रवाई का भरोसा देकर किसी तरह उन्हें शांत कराए।
संदीप दूबे 23 अप्रैल को शाहनिंदा पुलिस चौकी का प्रभार संभाले थे। अपनी कार्यशैली से उन्होंने अराजक तत्वों में खौफ और आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास कायम किया था। साथ ही एकदम जर्जर हो चुके चौकी भवन का जनसहयोग से नवनिर्माण तक करा दिया था। बावजूद उनको लाइन हाजिर किए जाने से आम लोग हैरान हैं।
महमूद अली बने सीओ मुहम्मदाबाद
मुहम्मदाबाद सीओ का कार्यभार रविवार की शाम संभाल लिए। इसके पहले वह जिला मुख्यालय पर ट्रैफिक और पुलिस लाइन की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। इनकी यह नई तैनाती विनय गौतम के स्थान पर हुई है, जिनका तबादला गत दिनों गैर जनपद के लिए हो गया था।