शिक्षक भर्तीः दूसरे चरण की काउंसिलिंग अगले माह

गाजीपुर। शिक्षक भर्ती के कुल 69,000 में बचे 36,590 पदों पर भर्ती के लिए काउंसिलिंग दो से चार दिसंबर तक होगी जबकि नियुक्ति पत्र जारी करने के लिए बाद में सूचना जारी होगी। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।
शिक्षक भर्ती के पहले चरण में प्रदेश भर में 31,277 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर 16 अक्टूबर को चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे गए थे। उनमें गाजीपुर में 960 अभ्यर्थियों को भी नियुक्ति पत्र मिले थे।
यह भी पढ़ें–यूपी बोर्ड: जूनियर हाईस्कूल की कक्षाएं होंगी शुरू!
विभागीय सूत्रों ने बताया कि इस समय एमएलसी चुनाव को लेकर आचार संहिता प्रभावी है। लिहाजा नियुक्ति में शेष पदों के लिए नियुक्ति पत्र वितरित नहीं किया जा सकता लेकिन काउंसिंलिंग के लिए चुनाव आयोग की अनुमति की जरूरत नहीं है।
मालूम हो कि शिक्षा मित्र भारांक को लेकर सुप्रीम कोर्ट गए थे मगर वहां उनकी याचिका खारिज हो गई और उसके साथ ही दूसरे चरण की नियुक्ति प्रक्रिया का मार्ग प्रशस्त हो गया। अब जबकि नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने जा रही है तो अभ्यर्थियों में खुशी है।