बीएड में प्रवेश के लिए काउंसलिंग शुरू

गाजीपुर। बीएड में दाखिले के लिए काउंसलिंग गुरुवार से शुरू हो गई। काउंसलिंग के पहले चरण में प्रदेश स्तर पर एक से 50 हजार रैंक तक के अभ्यर्थियों को मौका मिला है। मालूम हो कि सितंबर के पहले सप्ताह में प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद कोविड-19 के चलते दो बार इस काउंसलिंग कार्यक्रम को टाला गया लेकिन अब काउंसलिंग शुरू होने से अभ्यर्थियों में खुशी है।
यह भी पढ़ें—बेचारे शिक्षामित्र! फिर झटका
गाजीपुर में कुल 116 बीएड कॉलेज हैं। इनमें मात्र एक पीजी कॉलेज एडेड है जबकि शेष स्ववित्त पोषित कॉलेज है। सभी कॉलेजों को मिलाकर बीएड की कुल 11 हजार 600 सीट है। इनमें पीजी कॉलेज की 50 सीट भी शामिल है। स्ववित्त पोषित महाविद्यालय एसोसिएशन के संरक्षक और खाकी बाबा सिद्धार्थ महाविद्यालय, दुबाइन पोखरा यूसुफपुर के प्रबंधक अशोक सिंह पप्पू ने बीएड की प्रवेश समन्वयक प्रो. अमिता बाजपेयी के हवाले से बताया कि तीन चरण में होने वाली काउंसलिंग में रैंक के अनुसार अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसके बाद पूल काउंसलिंग और फिर सीधे प्रवेश का मौका दिया जाएगा।
एक सवाल पर अशोक सिंह पप्पू ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को दस प्रतिशत आरक्षण का लाभ गाजीपुर में सिर्फ पीजी कॉलेज में मिलेगा। अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के वक्त ही फीस जमा करना अनिवार्य होगा।