ब्रेकिंग न्यूजसांस्कृतिक

लंका मैदान में नहीं लगेगा दशहरा का मेला, प्रतिकात्मक होगा ‘रावण वध’, सोशल मीडिया पर होगा सीधा प्रसारण

गाज़ीपुर। अति प्राचीन रामलीला कमेटी हरिशंकरी का लंका मैदान का प्रसिद्ध दशहरा मेला नहीं लगेगा। कोवीड-19 की गाइडलाइन के अनुपालन के लिए कमेटी ने यह निर्णय किया है। साढ़े 400 वर्षों में पहली बार रामलीला के मंचन में यह नौबत आई है।

कमेटी के मंत्री ओमप्रकाश तिवारी ने कहा कि इस वर्ष पूरे विश्व में कोविड-19 महामारी के कारण सरकार की ओर से गाइड लाइन के तहत विजयादशमी की सांस्कृतिक एवं पारंपरिक रामलीला का कार्यक्रम प्रतिकात्मक होगा। इस अवसर पर मेला लगेगा न श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने दी जाएगी। लंका मैदान के सारे गेट बंद रहेंगे। मैदान के सारे गेट आमजन के लिए बंद रहेंगे।

यह भी पढ़ें–अब चौकी इंचार्ज को फेटे, रजागंज इंचार्ज भी निपटे

श्री तिवारी ने रामलीला प्रेमियों और श्रद्धालुजनों से आग्रह किया है कि वह दशहरा का पर्व अपने घर में ही मनाएं और भीड़ से भरसक बचें। वह बताए कि विजयादशमी के कमेटी के प्रतिकात्मक पारंपरिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण सोशल मीडिया के माध्यम से होगा। उसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर अपलोड किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker