सियासत-ए-रेलः बलिया पर गाजीपुर भारी!

गाजीपुर। रेल की चली घमासान सियासत में आखिर बलिया पर गाजीपुर भारी पड़ गया।
बलिया के नेताओं ने मान लिया कि वह गाजीपुर से दिल्ली तक जाने वाली सुहेलदेव एक्सप्रेस वह बलिया तक खींचकर नहीं ला पाए और यथा स्थिति से ही उन्हें संतोष करना पड़ेगा। लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर रविवार को बलिया के जयप्रकाश नगर में आयोजित कार्यक्रम में बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह का स्वर कुछ ऐसा ही था।
यह भी पढ़ें–ओह! फौजी पर ऐसा बज्रपात
मालूम हो कि नरेंद्र मोदी की पहली सरकार में रेल राज्यमंत्री रहे गाजीपुर के तत्कालीन सांसद मनोज सिन्हा ने अपने गाजीपुर के लोगों को बतौर सौगात सुहेलदेव एक्सप्रेस को हरी झंडी दी थी लेकिन उसके बाद श्री सिन्हा को गाजीपुर के लोगों ने दोबारा संसद में पहुंचने का मौका नहीं दिया। यह मौका देख बलिया के जनप्रतिनिधि सुहेलदेव को बलिया तक चलवाने में लपट गए। अपने बलिया मोह में वह यह भी भूल गए कि बलिया संसदीय क्षेत्र का एक हिस्सा गाजीपुर में भी पड़ता है। जहां बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त रेलवे बोर्ड पर दबाव बनाते हुए बलिया की अपनी जनसभाओं में एकतरफा एलान कर तालियां बटोरने लगे कि सुहेलदेव एक्सप्रेस अब बलिया से दिल्ली जाएगी। उधर राज्यसभा सांसद नीरज शेखर सदन में यह मुद्दा जोरशोर से उठाए। नेताद्वय की इस कवायद को और बल मिलने लगा कि रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद यादव का गृह जिला बलिया है।
इधर गाजीपुर के लोगों में प्रतिक्रिया शुरू हुई। सड़क पर आमजन को जुटा कर जोरदार आवाज उठाने की जिम्मेदारी प्रमुख समाजसेवी विवेक सिंह शम्मी ने संभाली तो मनोज सिन्हा ने रेल मंत्रालय पर दबाव बनाया। परिणाम मिला। सुहेलदेव एक्सप्रेस को लेकर बलियाटिकों की कोशिश जहां की तहां रह गई। अलबत्ता, वीरेंद्र सिंह मस्त की पहल पर बलिया को दिल्ली तक के लिए हमसफर एक्सप्रेस विशेष ट्रेन जरूर मिल गई। देखा जाए तो गाजीपुरियों को इस विशेष ट्रेन का भी लाभ अलग से मिल गया।
सांसद के बोलः सच कि झूठ
बलिया के जयप्रकाश नगर में बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने स्थानीय मीडिया कर्मियों की ओर से सुहेलदेव एक्सप्रेस के आए सवाल पर संतोष देने वाले अंदाज में कहा कि अब उसकी जरूरत ही क्या है। बलिया को हमसफर एक्सप्रेस मिल गई है। फिर बलिया के रास्ते दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस विशेष ट्रेन भी शुरू हो गई है और यह दोनों ट्रेनें प्रतिदिन चल रही हैं जबकि सच्चाई उनके इस कथन से बिल्कुल इतर है। पिछले माह से ही शुरू हुई हमसफर एक्सप्रेस विशेष ट्रेन बलिया से दिल्ली के लिए हर मंगलवार, गुरुवार तथा शनिवार और दिल्ली से बलिया के लिए हर सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को चलती है। इसी तरह शुरू हुई नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस विशेष ट्रेन नई दिल्ली से हर रविवार तथा गुरुवार और डिब्रूगढ़ से हर शुक्रवार एवं सोमवार को चलने का दिन निश्चित हुआ है। तब क्या माना जाए। वीरेंद्र सिंह मस्त ने मीडिया कर्मियों से जानबूझ कर इस तथ्य को छिपाया कि इन दोनों ट्रेनों के प्रतिदिन चलने की बात उनके मुंह से अनयास ही निकल गई।