ब्रेकिंग न्यूजराजनीति

भाजपा नेता अविनाश सिंह को बर्फी नमकीन खाने के बाद बदमाशों ने मारी थी गोली

बाराचवर / गाजीपुर (यशवंत सिंह)। बाराचवर के लोग 26 सितंबर 2004 की दोपहरी को आज भी भूला नहीं पाए हैं जब इलाके के लोकप्रिय भाजपा नेता अविनाश सिंह की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। वक्त यही कोई डेढ़ बजे का था। अपने रोजमर्रा की तरह अविनाश सिंह बाराचवर चट्टी स्थित चाय मिठाई की अपनी प्रिय दुकान में बैठे थे।

यह भी पढ़ें—अवसाद में खुदकुशी

उसी बीच बाइक सवार दो युवक पहुंचे और अविनाश सिंह से ही उनकी लोकेशन पूछे थे। अपने स्वभाव के अनुसार अविनाश सिंह ने उनके लिए दुकानदार को बर्फी का आर्डर दिया। बर्फी के बाद दोनों युवकों को चाय-नमकीन भी दिलवाए थे। वह युवक जब जलपान से निवृत्त हो गए तब अविनाश सिंह ने उनसे अपना परिचय बताया था। यह सुन युवकों में एक ने अपनी कमर से नाइन एमएम पिस्तौल निकाली थी और अविनाश सिंह पर गोलियां दाग दिया था। उसके बाद दोनों युवक अपनी बाइक से चलते बने थे। अविनाश सिंह की हत्या भाजपा के लोगों को भी स्तब्ध करने वाली थी। अविनाश सिंह के परिवार की रिश्तेदारी देश के मौजूदा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह से है। अविनाश सिंह की हत्या के बाद राजनाथ सिंह पुछार करने उनके घर बाराचवर भी आए थे।

अविनाश सिंह की उस दुखद कहानी की याद शनिवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय शंकर राय ने फिर दिलाई। मौका था अविनाश सिंह की 16वीं पुण्यतिथि पर उनके पैतृक आवास पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा का। हर साल की तरह इस कार्यक्रम में सभी दलों के लोग शामिल रहे। विजय शंकर राय ने सुझाया कि अविनाश सिंह के शहादत दिवस पर खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएं ताकि उनके आदर्शों से नई पीढ़ी प्रेरणा ले।

कार्यक्रम के प्रारंभ में अविनाश सिंह के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं ने भी अविनाश सिंह के व्यक्तित्व, कृतित्व की चर्चा की। उन्हें गरीबों का मददगार बताया। इस मौके पर बनवारी सिंह कुशवाहा,  राजेंद्र चौधरी, श्यामराज तिवारी, कृष्णानन्द राय, नथुनी सिंह, संपूर्णानंद उपाध्याय, आनंद शंकर सिंह, राजेश सिंह, पुरुषोत्तम सिंह, अजय सिंह, डॉ. राधेश्याम कुशवाहा, वेदप्रकाश सिंह, विरेंद्र नाथ राय, रामकरन बिंद, ओमप्रकाश कुशवाहा, शिवजी सिंह, दीनानाथ भाष्कर, अनिल यादव, कमलेश यादव, ओमप्रकाश यादव, डॉ. भृगुनाथ यादव, देवेंद्र सिंह मुन्ना, विपिन बिहारी सिंह, देवेंद्र सिंह देवा, हिमांशू राय, लालू प्रधान, भागी प्रधान, दीपक उपाध्याय, मुनीर अंसारी, शकील अंसारी, रियाज अंसारी, धन्नू सिंह, विधायक सिंह, नन्हे सिंह, संजय पांडेय आदि मौजूद रहे।

अध्यक्षता श्रीनिवास सिंह तथा संचालन आषुतोष सिंह दीपक ने किया। अंत में भाजपा नेता ब्रजेंद्र सिंह ने आभार जताया। कार्यक्रम का समापन दो मिनट का मौन रख अविनाश सिंह को श्रद्धांजलि देने के साथ हुआ।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker