ब्रेकिंग न्यूजशिक्षा
नवोदय विद्यालय: कक्षा छह में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

गाजीपुर। अपने बच्चों को जवाहर नवोदय विद्यालय में पढ़ाने को इच्छुक अभिभावकों के लिए अहम सूचना है। अगले सत्र में कक्षा छह में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है। आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर है जबकि प्रवेश परीक्षा अगले साल दस अप्रैल को संभावित है।
यह भी पढ़ें—बीएसए दफ्तर: इसमें भी फिसड्डी
इस सिलसिले में संपर्क करने पर गाजीपुर के नवोदय विद्यलय के प्रिंसिपल डॉ. एकरामुद्दीन ने बताया कि प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन www.navodaya.gov.in वेबसाइट पर होगा। गाजीपुर में कक्षा छह में कुल 40 सीट है लेकिन हर साल प्रवेश परीक्षा में करीब पांच हजार बच्चे बैठते हैं। एक सवाल पर प्रिंसिपल ने बताया कि चालू सत्र में कक्षा नौ में मात्र सात सीटें खाली थीं और इनके लिए प्रवेश का काम समय से पूरा कर लिया गया था। कक्षा 11 में कोई सीट खाली नहीं थी।
