…तब खतरे के निशान तक नहीं पहुंचेंगी गंगा

गाजीपुर। गंगा तटीय इलाकों के लोगों के लिए राहत की बात है। जल स्तर में बढ़ाव अपेक्षाकृत काफी कम है और ऊपर प्रयागराज में घटने का क्रम भी शुरू हो गया है।
यह भी पढ़ें—…पर समीर, सत्या ने क्यों बरपाया हंगामा
जिला मुख्यालय पर शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे जल स्तर 61.109 मीटर रिकार्ड किया गया। खतरे का निशान 63.105 मीटर है। हालांकि तटीय इलाकों के निचले भाग में बढ़ा पानी पसर गया है। वहां की कई सड़कों के ऊपर से पानी बह रहा है। रेवतीपुर से वाया नकदीलपुर, कामाख्या धाम जाने वाली सड़क कई जगह पानी में डूब गई है। उस इलाके के खेतों में खड़ी फसल भी बर्बाद हो गई है।

बाढ़ विभाग के एक्सईएन राजेश शर्मा ने बताया कि गाजीपुर में गंगा का जल स्तर बीते 24 घंटे में बमुश्किल पांच सेंटीमीटर ऊपर आया है। बताए कि विभागीय सूचना के अनुसार प्रयागराज में गंगा घटनी शुरू हो गईं हैं। उसके ऊपर पानी का दबाव भी नहीं है। इस दशा में पूरी उम्मीद है कि गाजीपुर में भी दो-तीन दिन में घटाव होने लगेगा और मध्यप्रदेश वगैरह में भारी बारिश नहीं हुई तो बाढ़ का खतरे की गुंजाइश नहीं रह जाएगी।