लाठियों से छलनी हुआ सियाराम उपाध्याय, श्रद्धांजलि सभा में गूँजा न्याय का स्वर!

गाज़ीपुर । सरजू पांडेय पार्क में आज शाम छात्र नेताओं ने दिवंगत भाजपा कार्यकर्ता स्व. सियाराम उपाध्याय की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। सभा में वक्ताओं ने कहा कि “नोनहरा थाना परिसर में पुलिस द्वारा किया गया बर्बर लाठीचार्ज हमें जलियांवाला बाग की त्रासदी की याद दिलाता है”। दिव्यांग सियाराम उपाध्याय को घंटों तड़पने के बाद दम तोड़ना पड़ा, जो न सिर्फ अमानवीयता है बल्कि लोकतंत्र के माथे पर कलंक है।
सभा में सर्वसम्मति से यह तय हुआ कि मंगलवार, 16 सितम्बर 2025 को सुबह 10 बजे, सैकड़ों छात्र नेता जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे। इसमें दोषी पुलिसकर्मियों की तत्काल गिरफ्तारी, शहीद कहे जाने योग्य सियाराम उपाध्याय के परिजनों को आर्थिक सहायता तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग की जाएगी।
श्रद्धांजलि सभा का समापन दो मिनट के मौन के साथ हुआ, जिसमें उपस्थित सभी छात्र नेताओं ने सियाराम उपाध्याय की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और न्याय की लड़ाई को अंजाम तक ले जाने का संकल्प लिया।
सभा में मौजूद प्रमुख छात्र नेता –
डॉ. शम्मी सिंह, शशांक उपाध्याय, राजेश उपाध्याय, अंशु पाण्डेय, अभिषेक राय, शीर्षदीप शर्मा, दीपक उपाध्याय, सुधांशु तिवारी, परवेज अहमद, सतीश उपाध्याय, अवनीश प्रताप सिंह, कुंवर वीरेंद्र सिंह, रवि यादव, शिव कुमार, ताम्रध्वज कुमार, राकेश मौर्य, अंकित राय, पुष्कर सिंह, प्रगति दुबे, पुष्पेंद्र उपाध्याय, आकाश चौधरी, जस्सू राय, शिवम सिंह, कुनाल राय, नायडू राय, हिमांशु तिवारी, अमित राय, कन्हैया यादव, निलेश मिश्रा, अभिषेक चौरसिया, शैलेश यादव, देवेंद्र सिंह, प्रशांत राय, टीपू सिंह, सुधांशु रंजन पाण्डेय, सत्यार्थ स्वामी, मनीष चौधरी, विनोद सिंह, पवन सिंह, निलेश बिन्द सहित अन्य दर्जनों छात्र नेता शामिल रहे।