ब्रेकिंग न्यूजव्यापार

नियम की धज्जी उड़ा कर हो रहा होटल का विस्तार, मास्टर प्लान सब कुछ जान कर भी अंजान

गाजीपुर। अपने कारनामों से बराबर चर्चा में बना रहने वाला विभाग मास्टर प्लान  का और एक कारनामा सामने आया है। शहर के बंशी बाजार में स्थित होटल नन्द रेजिडेंसी के विस्तार का काम मानक की अंदेखी कर हो रहा है। यह सब कुछ देख कर भी मास्टर प्लान विभाग अंजान बना है। यही स्थिति रही तो हैरानी नहीं कि किसी दिन कोई बड़ा हादसा हो जाए।

लबे हाईवे इस होटल के विस्तार का काम कई दिनों से चल रहा है। नए निर्माण के हिस्से में वाहनों की पार्किंग के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। तय है कि निर्माण पूरा होने के बाद होटल प्रबंधन उस हिस्से का भी व्यवसायिक इस्तेमाल शुरू करेगा। तब व्यवस्था के अभाव में हाईवे का अतिक्रमण कर वाहन पार्क किए जाएंगे। वह वाहन न सिर्फ यातायात व्यवस्था में बाधक बनेंगे। बड़े हादसे का कारण भी बन सकते है। बताया तो यह भी जा रहा है कि होटल के विस्तार कार्य में और भी कई मानक को नजरअंदाज किया गया है।

यह भी पढ़ें—जिला न्यायालय बंद

मजे की बात मुहल्लों, कॉलोनियों में होने वाले मामूली निर्माण कार्यों पर गिद्ध दृष्टि रखने वाला मास्टर प्लान विभाग उस होटल के अवैध निर्माण के मामले में कुछ नहीं कर रहा है। इसको लेकर आजकल समाचार ने मास्टर प्लान के अवर अभियंता एके ओझा को फोन लगाया। वह बताए कि होटल के पुराने हिस्से का भी निर्माण स्वीकृत नक्शे से हटकर हुआ था। बाद में विभाग की नोटिस पर होटल प्रबंधन ने निर्माण के हिसाब से नक्शा स्वीकृत कराया था लेकिन उस हिस्से में भी पार्किंग की व्यवस्था न होने की बात अवर अभियंता ने कबूली। बताए कि होटल के विस्तार में नए निर्माण के मामले में भी उन्होंने नोटिस भेजी है। बावजूद निर्माण कार्य जारी रहने के सवाल पर अवर अभियंता कोई संतोस जनक जवाब नहीं दिए।

…और बहुचर्चित हैं एके ओझा

मास्टर प्लान के अवर अभियंता एके ओझा काफी चर्चित हैं। सालों से गाजीपुर में जमे हैं। बीच में तबादला हुआ भी तो जुगाड़ लगाकर दोबारा गाजीपुर लौट आए। उन्हें जानने वाले बताते हैं कि वह एक तरह से गाजीपुर में बस भी गए हैं। रौज़ा इलाके में उनका आलीशान मकान है। भवन निर्माण से जुड़े लोग तो उसकी लागत लाखों में नहीं करोड़ में आंकते हैं।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker