टॉप न्यूज़ताजा ख़बरेंदेश-प्रदेशशासन-प्रशासनस्वास्थ्य

CMO का ‘चिकित्सा चक्रव्यूह’! बायोमेट्रिक हाजिरी, ड्रेस कोड और टाईट ड्यूटी से कांपे स्वास्थ्यकर्मी!

गाजीपुर। जनपद गाजीपुर में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही अब इतिहास बनने वाली है! मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) ने ऐसा प्रशासनिक चक्रव्यूह रचा है, जिसमें अब लापरवाह कर्मचारी खुद को फंसा महसूस कर रहे हैं। आदेश के अनुसार, अब सभी चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ और कार्यालय कर्मियों को समय की पाबंदी के साथ ड्यूटी करनी होगी।

सख्त निर्देश जारी :
CMO गाजीपुर ने स्पष्ट किया है कि जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में तैनात कर्मचारियों को सुबह 8:00 बजे तक अपनी उपस्थिति बायोमेट्रिक मशीन से दर्ज करानी होगी, जबकि कार्यालय स्टाफ के लिए यह समय सुबह 10:00 बजे निर्धारित किया गया है। बायोमेट्रिक हाजिरी के बिना किसी भी कर्मचारी का वेतन नहीं निकाला जाएगा।

ड्रेस कोड अनिवार्य :
अब सरकारी अस्पतालों में जीन्स और टी-शर्ट पहनकर ड्यूटी करना सख्त मना है। सभी कर्मचारियों को उचित औपचारिक परिधान में ही कार्यस्थल पर आना होगा। यह आदेश साफ तौर पर सरकारी कार्यालय की गरिमा बनाए रखने के लिए है।

मानव संपदा पोर्टल पर ही अवकाश:
अवकाश लेने की प्रक्रिया भी अब डिजिटल हो चुकी है। सभी छुट्टियों के आवेदन केवल मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से ही मान्य होंगे। मैनुअल आवेदन अब नहीं चलेंगे।

विभाग में मचा हड़कंप :
इस आदेश के बाद पूरे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। लापरवाह और देर से आने वाले कर्मचारियों की नींद उड़ गई है। अब स्वास्थ्यकर्मियों को समय, अनुशासन और जवाबदेही के नए युग के लिए तैयार रहना होगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा है, जो कर्मचारी इन आदेशों का पालन नहीं करेंगे, उन्हें अनुपस्थित माना जाएगा और नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker