टॉप न्यूज़ताजा ख़बरेंदेश-प्रदेश

गर्मी में यात्रियों के लिए राहत की खबर : बनारस और बांद्रा के बीच चलेगी अनारक्षित साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

वाराणसी : गर्मी की छुट्टियों और बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने मजदूर, किसान और आम यात्रियों की सहूलियत के लिए एक नई साप्ताहिक अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन बांद्रा टर्मिनस (मुंबई) से बनारस और फिर बनारस से वापस बांद्रा के बीच चलेगी।

कब चलेगी ट्रेन?

बांद्रा टर्मिनस से बनारस के लिए (09029 नंबर):
हर गुरुवार को – 10, 17, 24 अप्रैल, 01, 08, 18, 22, 29 मई और 05, 12, 19, 26 जून 2025
समय: सुबह 4:30 बजे बांद्रा से चलेगी, अगले दिन सुबह 6:30 बजे बनारस पहुंचेगी।

बनारस से बांद्रा टर्मिनस के लिए (09030 नंबर):
हर शुक्रवार को – 11, 18, 25 अप्रैल, 02, 09, 19, 23, 30 मई और 06, 13, 20, 27 जून 2025
समय: सुबह 9:30 बजे बनारस से चलेगी, अगले दिन दोपहर 12:15 बजे बांद्रा पहुंचेगी।

किन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन?

ट्रेन रास्ते में बोरीवली, वापी, भुसावल, खंडवा, इटारसी, प्रयागराज, ज्ञानपुर रोड जैसे कई बड़े स्टेशनों पर रुकेगी।

कैसा रहेगा डिब्बों का इंतज़ाम?

इस ट्रेन में कुल 22 डिब्बे होंगे, जिनमें सभी अनारक्षित (साधारण) होंगे। मतलब – बिना रिजर्वेशन वाले यात्री आसानी से सफर कर सकते हैं। इसमें

  • 20 सामान्य डिब्बे
  • 1 लगेज वाला डिब्बा
  • 1 जनरेटर और लगेज वाला डिब्बा रहेगा।
  • – अशोक कुमार जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी रेलवे

 


 

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker