टॉप न्यूज़देश-प्रदेशसख्शियत

संघर्ष की तपिश से उभरे आईपीएस डॉ. संतोष सिंह का गाजीपुर में हुआ भव्य स्वागत – अमेरिका में भी बजाया भारत का डंका

 

 

गाजीपुर : में छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस अधिकारी डॉ. संतोष सिंह का उनके गृह जनपद गाजीपुर में साहित्य चेतना के संस्थापक अमरनाथ तिवारी जी के आवास पर बुद्धिजनों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। डॉ. संतोष सिंह के आगमन से गाजीपुर के लोगों में उत्साह और गर्व का माहौल बन गया।

संघर्ष और सफलता की कहानी:

डॉ. संतोष सिंह के पिता जी ने स्वागत समारोह में अपने संघर्ष के दिनों को भावुक होकर याद किया। उन्होंने बताया कि जब वे कठिन परिस्थितियों में अपने बच्चों को पढ़ाने का सपना देख रहे थे, तो लोग ताने मारते थे कि “क्या अपने बेटे को एसपी बनाएंगे?” लेकिन मेहनत और लगन के बलबूते जब उनका बेटा आईपीएस बना और ऊँचाइयों पर पहुंचा, तो वह दिन उनके जीवन का सबसे गौरवपूर्ण क्षण बन गया।

डॉ. संतोष सिंह ने भी इस भव्य स्वागत से अभिभूत होकर सभी बुद्धिजनों और शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि एक छोटे से गाँव से निकलकर आईपीएस बनने का सफर कभी आसान नहीं था, लेकिन मेहनत, समर्पण और दृढ़ निश्चय ने उन्हें यह मुकाम दिलाया।

अंतरराष्ट्रीय पहचान और अपने गाँव से लगाव:

डॉ. संतोष सिंह ने अपने कार्यकाल के दौरान न सिर्फ छत्तीसगढ़ बल्कि अमेरिका में भी भारत का डंका बजाया। उनकी अंतरराष्ट्रीय उपलब्धियों के चलते उन्हें अमेरिका में भी विश्व स्तर पर सम्मानित किया गया है। बावजूद इसके, उनका अपने गाँव और जड़ों से गहरा लगाव आज भी बरकरार है।

प्रमुख व्यक्तित्वों की उपस्थिति:

स्वागत समारोह में क्षेत्र के कई प्रमुख बुद्धिजीवी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनमें शामिल थे:

  1. डॉ. पारस नाथ सिंह – पूर्व अध्यक्ष, साहित्य चेतना महासंघ
  2. रीनानाथ धूरी – वरिष्ठ पत्रकार
  3. भागवत कुमार – शिक्षक
  4. आलोक राय “अखण्ड” – अध्यक्ष, योग शाखा प्रज्ञा पीठ संघ, गाजीपुर
  5. मोंपाल जी बब्लू – कोऑर्डिनेटर, साहित्य चेतना महासंघ
  6. प्रभु नारायण सिंह – एडवोकेट
  7. ऋषिकांत पांडेय – पत्रकार
  8. रामचंद्र शर्मा – इंश्योरेंस एडवाइजर (SBI Life & Star Health Insurance)
  9. सत्तू राय – शिक्षक
  10. प्रहलाद त्रिपाठी – संयोजक, युवा प्रेरणा संस्थान, गाजीपुर
  11. श्री विपिन उर्फ़ान – पदाधिकारी, कृषि परिषद, गाजीपुर
  12. श्री मंगलेश कुमार गुप्ता – कार्यकर्ता, कचहरी, गाजीपुर
  13. श्री एस. एच. रजा – सहायक अभियंता, बिजली विभाग
  14. डॉ. तौफीक गुप्ता – सामाजिक कार्यकर्ता
  15. डॉ. नवीन प्रकाश – चिकित्सा विशेषज्ञ
  16. संजीव गुप्ता एलीगेंट आदि लोग उपस्थित रहे। 

इस अवसर पर सभी उपस्थित लोगों ने डॉ. संतोष सिंह के संघर्ष और सफलता की कहानी को प्रेरणादायक बताते हुए उनकी उपलब्धियों की सराहना की। समारोह के दौरान गाजीपुर के युवाओं में भी उनके जैसे आदर्श व्यक्तित्व के प्रति प्रेरणा का संचार हुआ।

डॉ. संतोष सिंह का गाजीपुर आगमन न केवल जनपद के लिए गर्व का क्षण था बल्कि युवाओं के लिए एक प्रेरणा स्रोत भी बना। उनकी सफलता ने यह साबित कर दिया कि कठिन परिस्थितियों में भी दृढ़ निश्चय और कड़ी मेहनत से ऊँचाइयों को छुआ जा सकता है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker