अपराधटॉप न्यूज़देश-प्रदेशशासन-प्रशासन

रिकवरी एजेंटों की मनमानी खत्म! भदोही पुलिस का सख्त संदेश—गैरकानूनी वसूली करने वाले जाएंगे जेल

भदोही। जनपद में कुछ फाइनेंस कंपनियों के रिकवरी एजेंटों द्वारा वाहन मालिकों के साथ की जा रही मनमानी और जबरन वाहन जब्ती के मामले संज्ञान में आए हैं। बिना किसी पूर्व सूचना या न्यायिक आदेश के वाहन रोककर जब्त करना पूरी तरह गैरकानूनी है। इस पर सख्त कार्रवाई करते हुए भदोही पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने स्पष्ट चेतावनी जारी की है कि यदि किसी भी रिकवरी एजेंट ने कानून को हाथ में लिया तो उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।

न्यायालय के आदेश के बिना जब्ती अवैध

मा0 न्यायालयों द्वारा स्पष्ट किया गया है कि किसी भी वाहन की जब्ती से पहले न्यायालय की अनुमति आवश्यक है। फाइनेंस कंपनियों को पहले कोर्ट में वाद दायर करना होगा, और कोर्ट के आदेश के बाद ही स्थानीय पुलिस व मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में विधिवत कार्रवाई की जा सकती है।

रिकवरी एजेंटों की दबंगई नहीं होगी बर्दाश्त

कुछ मामलों में रिकवरी एजेंट न केवल वाहन मालिकों को बीच सड़क पर रोकते हैं, बल्कि दुर्व्यवहार, धमकी और अवैध वसूली तक कर रहे हैं। इसे गंभीर अपराध मानते हुए भदोही पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है कि ऐसे अवांछनीय तत्वों को चिन्हित कर उन पर कठोर कानूनी कार्रवाई करें।

वाहन मालिकों के लिए राहत—अब पुलिस आपकी सुरक्षा में

अगर कोई रिकवरी एजेंट इस तरह की अवैध वसूली या जबरन वाहन कब्जे की कोशिश करता है, तो पीड़ित तुरंत डायल 112 या भदोही पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक के मोबाइल नंबर 9454400307 पर शिकायत कर सकता है।

अब नहीं चलेगी मनमानी, कानून हाथ में लिया तो सीधे जेल!

भदोही पुलिस का यह कड़ा संदेश अब रिकवरी एजेंटों की मनमानी पर लगाम लगाएगा और वाहन मालिकों को गैरकानूनी उत्पीड़न से राहत मिलेगी।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker