शासकीय अधिवक्ता विश्वंभर दूबे का निधन

गाजीपुर। राजस्व न्यायालय मुहम्मदाबाद के शासकीय अधिवक्ता विश्वंभर दूबे (59) अब नहीं रहे। शनिवार की सुबह पीजीआई लखनऊ में इलाज के क्रम में उनका निधन हो गया।
स्वजनों के मुताबिक विश्वम्भर दुबे का बीते 19 सितंबर को कानपुर के एक प्रतिष्ठित हॉस्पिटल में पथरी का ऑपरेशन हुआ था परंतु इन्फेक्शन से उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और उन्हें पीजीआई लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया। जहां दोबारा ऑपरेशन हुआ। उसके बाद ही वह कोमा में चले गए और करीब एक पखवारे तक जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष करते हुए आखिर कार उनका दम टूट गया। विश्वंभर दूबे के असामयिक निधन की खबर मिलने के बाद अधिवक्ताओं, तहसील कर्मियों समेत पत्रकारों में शोक की लहर छा गई।
विश्वंभर दूबे का पार्थिव शरीर उनके पैतृक आवास अदिलाबाद लाया गया। जहां संवेदना जताने के लिए उनके शुभेच्छुओं, मित्रजनों का तांता लग गया। एसडीएम मुहम्मदाबाद डॉ. हर्षिता तिवारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद श्याम बहादुर सिंह, तहसीलदार मुहम्मदाबाद विजय प्रकाश सिंह के अलावा भाजपा नेता विरेंद्र राय आदि भी पहुंचे थे। परिवार के लोगों ने बताया कि विश्वंभर दूबे का दाह संस्कार नौ अक्टूबर की सुबह नौ बजे सुल्तानपुर गंगा तट पर होगा।
मालूम हो कि विश्वंभर दूबे पत्रकारिता से भी जुड़े थे। सालों तक हिंदुस्तान जैसे प्रतिष्ठित अखबार के लिए मुहम्मदाबाद प्रतिनिधि के रूप में उन्होंने अपनी सेवा दी थी। अपने मृदु स्वभाव के कारण वह काफी लोकप्रिय थे।