फूफेरे भाई को बचाने में खुद भी गंगा में डूब गया युवक

गाजीपुर। गंगा में डूब रहे फूफेरे भाई को बचाने की कोशिश में युवक खुद भी डूब गया। यह हृदय विदारक घटना सोमवार की सुबह गहमर थाने के बारा गांव के हुजरा घाट पर हुई।
युवक मनीष यादव (19) बारा गांव के ही चक्रधारी यादव का पुत्र था जबकि उसका फूफेरा भाई बॉबी यादव (16) मूलतः सुहवल थाने के सुजानपुर गांव का रहने वाला था। वह अपने मां-पिता के साथ मुंबई में रहता था और मां-पिता के साथ ही ममेरी बहन रानी यादव के शादी समारोह में भाग लेने के लिए ननिहाल आया था।
सुबह शौच के लिए मनीष संग बॉबी गंगा किनारे गया था। उसी बीच वह गहरे पानी में चला गया। बॉबी को बचाने की कोशिश में मनीष भी गंगा में छलांग लगा दिया लेकिन बचने की हड़बड़ी में बॉबी उसे दबोच लिया। फिर तो दोनों एक साथ गहरे पानी में समा गए। घंटे भर की मशक्कत के बाद दोनों के शव पानी से निकाले गए। मौके पर दोनों के स्वजनों समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए थे। पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह के प्रतिनिधि मन्नू सिंह भी पहुंच गए थे।
बॉबी की ममेरी बहन रानी का तिलक 14 मई को बिहार के सासाराम जाना था जबकि 20 मई को बारात आने वाली थी लेकिन इस घटना से शादी की खुशी गम में बदल गई।