अपराधब्रेकिंग न्यूजशिक्षा

यूपी बोर्डः परीक्षा में अन्यत्र कॉपी लिखवाने के लिए प्रति छात्र 25 हजार का था ठेका

गाजीपुर। यूपी बोर्ड के सैदपुर क्षेत्र स्थित केदारनाथ इंटर कालेज धुवार्जुन परीक्षा केंद्र पर अन्यत्र कॉपी लिखवाने के लिए प्रति छात्र 25 हजार रुपये का ठेका लिया गया था। गुरुवार की शाम एटीएफ की कार्रवाई में पकड़े गए सहायक केंद्र व्यवस्थापक व प्रधानाचार्य रवींद्र राय ने यह बात कबूली। उनके साथ ही स्कूल का शिक्षक अशोक पटेल,  सोनभद्र के पन्नूगंज थाने के गौरवा का परीक्षार्थी पीयूष कुमार और तीन साल्वर कोलवर का रजनीश कुमार कुशवाहा, विशुनपुरा निवासी शैलेंद्र यादव व रवि यादव भी गिरफ्त में लिए गए थे। इन्हें कानूनी कार्रवाई पूरी कर जेल भेज दिया गया।

दूसरी पाली में इंटर भौतिक विज्ञान की परीक्षा थी। प्रधानाचार्य का बेटा आनंद उर्फ सोनू राय स्कूल के शिक्षक अशोक पटेल से प्रश्नपत्र की फोटो व्हाट्सअप पर विशुनपुरा पंचायत भवन पर मंगवा लिया। जहां मौजूद सॉल्वर पहले से ही बोर्ड की कॉपी लेकर तैयार थे। व्हाट्सअप पर प्रश्नपत्र की फोटो आते ही कॉपी लिखना शुरू कर दिए थे।

उसी बीच खुफिया सूचना पर एसटीएफ की वाराणसी यूनिट की टीम इंस्पेक्टर पुनीत सिंह परिहार की अगुवाई में परीक्षा केंद्र पर पहुंची और प्रधानाचार्य रवींद्रनाथ राय तथा उसके बेटे सोनू राय को लेकर विशुनपुर पंचायत भवन पर छापा मारी। हालांकि एटीएफ टीम की आहट मिलने पर सॉल्वरों ने अंदर कॉपी फाड़कर शौचालय में फेंक दिया और पानी डाल कर सबूत मिटाने की भरसक कोशिश की। उस दौरान प्रधानाचार्य का बेटा आनंद उर्फ सोनू राय भाग निकला।

इस मामले में सैदपुर कोतवाली में कुल आठ लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज हुआ। उनमें विशुनपुर की प्रधान का पति संतोष यादव भी शामिल है। सोनू राय समेत उसकी भी तलाश की जा रही है। नकल के इस खेल में सोनू राय ही मास्टर माइंड बताया जा रहा है।

यह जरूर सुनें– पूर्व सांसद का सनसनीखेज खुलासा !

आजकल समाचार की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker