ब्रेकिंग न्यूजशासन-प्रशासन

हर मतदान केंद्र पर तैनात रहेगा केंद्रीय सुरक्षा बलः आईजी

गाजीपुर। विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस महकमा बेहद संजीदा दिख रहा है। महकमे की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए आईजी वाराणसी के सत्यनारायण गुरुवार को गाजीपुर पहुंचे थे। कप्तान सहित महकमे के दूसरे अधिकारियों संग बैठक कर तैयारियों के हर पहलू पर चर्चा किए और आवश्यक निर्देश दिए।

आईजी मीडिया से भी मुखातिब हुए। बताए कि हर पोलिंग स्टेशन पर केंद्रीय पुलिस बल की भी तैनाती रहेगी। बिहार सहित अन्य जिलों से जुड़ने वाली गाजीपुर की सीमाओं पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। सीमा में आने वाले संदिग्ध लोगों और वाहनों की जांच की जाएगी। मतदान से पहले उन सभी सीमाओं को सील कर दिया जाएगा। बताए कि गाजीपुर में केंद्रीय सुरक्षा बल की तीन कंपनियां आ चुकी हैं।

उसके पूर्व महकमे के अधिकारियों संग बैठक में आईजी वाराणसी ने संवेदनशील पोलिंग स्टेशनों, बल्नरेबल क्षेत्रों और क्रिटिकल पोलिग बूथों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने निर्देशित किया कि आमजन के बीच जाकर चुनाव में अराजकता पैदा करने वाले तत्वों के बारे में जानकारी एकत्र कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन गांवों, मुहल्लों को चिह्नित किया जाए जहां चुनाव में बवाल की आशंका है।

आईजी वाराणसी का कहना था कि चुनाव आयोग हर हाल में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है। लिहाजा इसमें किसी तरह की ढुलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर आईजी ने चुनाव को लेकर अब तक गाजीपुर पुलिस के कार्यों के लिए पुलिस कप्तान रामबदन सिंह की सराहना भी की। बैठक में एएसपी ग्रामीण आरडी चौरसिया, एएसपी सिटी गोपीनाथ सोनी, सहित सभी सीओ मौजूद थे।

वाराणसी लौटते वक्त आईजी वाराणसी प्राथमिक पाठशाला कटघरा (चकराजू), सैदपुर के पोलिंग बूथ का निरीक्षण किए। वेद इन्टरनेशनल स्कूल सैदपुर में ठहराए गए भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी)  के जवानों से भी मिले।

यह भी पढ़ें–कोरोना से बचाव के लिए…

 ‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker