विधानसभा चुनाव: घर बैठे वोट डालेंगे 1135 शतकवीर

गाजीपुर। निर्वाचन आयोग इस बार 80 और उससे अधिक उम्र वाले वोटरों को सहूलियत देते हुए घर बैठे वोट देने की व्यवस्था करने का एलान किया है। गाजीपुर के सभी सात विधानसभा क्षेत्रों में इस अवस्था के कुल वोटरों की संख्या 56 हजार 218 है। इनमें 1135 तो शतकवीर हैं। आयोग इन्हें बजरिये डाक मतपत्र उपलब्ध कराएगा और वह लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर मतपत्र डाक से ही निर्वाचन कार्यालय को भेजेंगे।
विधानसभा क्षेत्रवार इस वय के वोटरों की सर्वाधिक संख्या नौ हजार 494 मुहम्मदाबाद में है जबकि सबसे कम छह हजार 742 सदर में है। शेष क्षेत्रों में सैदपुर सात हजार 706, जखनियां आठ हजार 784, जंगीपुर सात हजार 188, जहूराबाद सात हजार 687 और जमानियां में यह संख्या आठ हजार 517 है।
सर्वाधिक शतकवीर जमानियां में
कुल 1135 शतकवीर वोटरों में सर्वाधिक 249 जमानियां में हैं जबकि सबसे कम संख्या 67 जहूराबाद में हैं। इनके अलावा जखनियां 185, सैदपुर 127, गाजीपुर 131, जंगीपुर 169 तथा मुहम्मदाबाद में इनकी संख्या 207 है।
सैदपुर नए वोटरों में सबसे आगे
तय है कि 18-19 वर्ष की अवस्था वाले वोटर पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। ऐसे वोटरों के मामले में सैदपुर सबसे आगे है। जहां इस वय के कुल दस हजार 57 वोटर हैं। इधर सबसे कम सात हजार 760 वोटर सदर में हैं। इसी तरह जखनियां आठ हजार 362, जंगीपुर आठ हजार 900, जहूराबाद नौ हजार 78 एवं मुहम्मदाबाद में सात हजार 432 वोटर हैं।
…पर 30-39 की अवस्था वाले वोटर सबसे ज्यादा
वोटरों की अवस्था के हिसाब से देखा जाए तो 30-39 वर्ष के वोटर सबसे ज्यादा हैं। इनकी कुल संख्या सात लाख 20 हजार 477 है। इसी तरह संख्या में 20-29 वर्ष की अवस्था के कुल पांच लाख 99 हजार 653 वोटर हैं। 40-49 वर्ष की अवस्था वोटरों की संख्या पांच लाख 11 हजार 722, 50-59 वर्ष की अवस्था के चार लाख 38 हजार 301, 60-69 वर्ष की अवस्था के दो लाख 75 हजार 446 और 70-79 वर्ष की अवस्था के वोटरों की संख्या एक लाख 45 हजार 300 है।