सांस्कृतिक
सूूर्य ग्रहणः घर में ही स्नान, दान-पुण्य

गाजीपुर। इस वर्ष का पहला सूर्यग्रहण रविवार को पड़ा। सूर्यग्रहण पर इस बार अधिकतर लोगों ने घरों में ही स्नान कर दान पुण्य किया। हालांकि जिले के गंगा घाटों पर भी छिटपुट लोग स्नान करने पहुंचे लेकिन हमेशा की तरह भीड़ नहीं दिखी। रविवार की सुबह 10 बजे से ही सूर्यग्रहण लग गया, जो दोपहर बाद तक बना रहा। इस दौरान घरों में लोग भजन, कीर्तन तथा धार्मिक किताबों का वाचन करते रहे। ग्रहण समाप्त होने के बाद लोगों ने परंपरानुसार स्नान कर दान पुण्य किया। ऐसी मान्यता है कि ग्रहण काल में पूजन अर्चन का कई गुना फल मिलता है। सूर्य ग्रहण समाप्त होने के बाद शहर के ददरीघाट, महादेव घाट, कलेक्टर घाट, सिकंदरपुर घाट आदि पर छिटपुट भीड़ हुई। स्नान के बाद घाटों पर मौजूद पंडितों से लोगों ने संकल्प कराया तथा दान आदि दिया। अधिकतर लोगों ने घरों में ही स्नान किया।