तिलकोत्सव में युवक की हत्या, दो सगे भाइयों सहित कई पर एफआईआर

गाजीपुर। तिलकोत्सव में आरकेस्ट्रा कार्यक्रम के दौरान मामूली विवाद में मनबढ़ युवकों ने युवक अनिल यादव (35) की हत्या कर दी। घटना सादात थाने के बरवाखुर्द गांव में गुरुवार की रात करीब दो बजे हुई। इस सिलसिले में बरवाकलॉ गांव के दो सगे भाइयों सहित तीन नामजद और कुछ अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है। वह सभी फरार हैं। पुलिस बरवाकलॉ के दस अन्य लोगों को हिरासत में लेकर अभियुक्तों के सुराग में जुटी है। अनिल यादव मूलतः शादियाबाद थाने के कादीपुर का रहने वाला था और अपने ननिहाल सादात थाने के ससना गांव में रहता था।
चश्मदीदों के मुताबिक बरवाखुर्द गांव में शिवमूरत राजभर के बेटे मनीष के तिलकोत्सव में आरकेस्ट्रा का प्रोग्राम चल रहा था। उसी बीच बरवाकलॉ के युवक फरियाद और अनिल यादव के बीच चारपाई पर बैठकर डॉंसर को इनाम देने को लेकर विवाद हो गया। नौबत मारपीट तक आ गई लेकिन अन्य लोगों ने बीचबचाव कर मामला शांत करा दिया। उसके बाद फरियाद के साथी गोलू तथा उसका भाई सद्दाम और दिलबाद वगैरह अनिल यादव को सबक सिखाने की धमकी देते हुए चले गए और कुछ ही देर बाद अन्य साथियों को लेकर मौके पर धमक पड़े। वह सभी लाठी-डंडे, हॉकी-राड से लैस थे और आते ही अनिल पर पिल पड़े। फिर तो आरकेस्ट्रा प्रोग्राम में अफरातफरी मच गई लेकिन कुछ लोग हिम्मत जुटाकर हमलावरों की ओर लपके। तब हमलावर मौके से भाग गए। फिर मौके पर लहूलुहान पड़े अनिल को लेकर अस्पताल के लिए चले लेकिन रास्ते में ही उसका दम टूट गया।
मामले की नाजुकता समझ जिला मुख्यालय से एएसपी सिटी गोपीनाथ सोनी सहित अगल-बगल के थानों की भी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। एसओ सादात प्रवीण यादव ने बताया कि घटना के सूत्रधार फरियाद को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य अभियुक्तों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।