गाजीपुर में पुलिस मुठभेड़: अंतर्जनपदीय पशु तस्कर गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

गाजीपुर। थाना बिरनो और थाना मरदह पुलिस की संयुक्त टीम ने पशु चोरी में लिप्त अंतर्जनपदीय शातिर अपराधी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मौके से एक तमंचा .315 बोर और चोरी की गई दो भैंसों समेत मालवाहक मैजिक वाहन बरामद किया।
मुखबिर की सूचना से खुलासा
चौकी प्रभारी मटेहू, थाना मरदह के उपनिरीक्षक सत्येंद्र कुमार यादव को मुखबिर से सूचना मिली कि पशु तस्कर चोरी की भैंसों के साथ मौजूद हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर दो संदिग्धों को हिरासत में लिया और कड़ी पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि चोरी की गई दो भैंसें ग्राम मीरपुर, नहर किनारे खड़ी मैजिक वाहन में हैं।
फायरिंग के दौरान घायल हुआ बदमाश
जब पुलिस टीम चोरी की भैंसों को बरामद कर रही थी, तभी अभियुक्त निजामुद्दीन अहमद उर्फ मप्पू (पुत्र मुमताज अहमद, निवासी ग्राम सरार उर्फ हैदरगंज, थाना मरदह) ने पुलिस को धक्का देकर भागने की कोशिश की। उसने मैजिक के अंदर सीट के नीचे छुपाए गए तमंचे से पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके बाएं पैर में लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। इसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया, जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
अपराधी का लंबा आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार अपराधी निजामुद्दीन अहमद उर्फ मप्पू पर पहले से ही 12 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस उसके फरार साथी की तलाश में जुटी हुई है।
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम
इस सफल कार्रवाई में थाना बिरनो के थानाध्यक्ष बालेंद्र कुमार, चौकी प्रभारी भड़सर उपनिरीक्षक राकेश कुमार शर्मा, चौकी प्रभारी मटेहू उपनिरीक्षक सत्येंद्र कुमार यादव, थाना मरदह के उपनिरीक्षक ओमप्रकाश यादव समेत पुलिस टीम शामिल रही।
पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।