एक और परिषदीय शिक्षक बर्खास्त

गाजीपुर। परिषदीय शिक्षकों के फर्जीवाड़ा मामले में कार्रवाई के क्रम में एक और शिक्षक सोमवार को बर्खास्त हो गया। यह शिक्षक मुन्ना पाल सैदपुर ब्लाक के बिजवल प्राइमरी स्कूल में तैनात था।
बीएसए ऑफिस से मिली सूचना के अनुसार बीएसए श्रवण कुमार ने मुन्ना पाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के साथ ही अबतक उसे दिए गए वेतन की रिकवरी का भी आदेश दिया है। मुन्ना पाल की नियुक्ति 2010 में बलिया में हुई थी। फिर 2016 में वह तबादला कराकर गाजीपुर आया और सैदपुर ब्लाक के बिजवल प्राइमरी स्कूल में उसकी तैनाती हुई।
इसी बीच नियुक्ति में उसके फर्जीवाड़ा की शिकायत मिली। बताया गया कि वह नियुक्ति में फर्जी दस्तावेज के जरिए खुद को स्वतंत्रता सेनानी का आश्रित बता कर उस कोटे का लाभ लिया है। बीएसए ने इसकी जांच कराई। जांच में शिकायत की पुष्टि हुई। बताया गया है कि अपने इस फर्जीवाड़ा के चलते मुन्ना पाल एसटीएफ के रेडार पर भी था।