डिस्ट्रिक्ट एमेच्योर बॉक्सिंग में गौतम स्पोर्ट्स अकादमी गैबीपुर चैंपियन

गाजीपुर। सैदपुर क्षेत्र के गैबीपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स अकादमी के मैदान में रविवार को संपन्न हुई दो दिवसीय प्रथम गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट एमेच्योर बॉक्सिंग प्रतियोगिता में 12 स्वर्ण पदक के साथ मेजबान गौतम स्पोर्ट्स अकादमी टीम चैंपियन रही जबकि नौ स्वर्ण पदक लेकर वसीम बॉक्सिंग ट्रेनिंग स्कूल दिलदारनगर दूसरा और आठ स्वर्ण के साथ नेहरू स्टेडियम गोराबाजार की टीम तीसरे स्थान पर रही।
प्रतियोगिता का बेस्ट फाइटर अवार्ड नेहरू स्टेडियम गोराबाजार के मुनीब यादव और बेस्ट लूजर अवार्ड गौतम स्पोर्ट्स अकादमी गैबीपुर के सोनू पाल को मुख्य संरक्षक विनीत जायसवाल ने दिया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी राजीव द्विवेदी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और प्रतियोगिता के बोउट्स को देखा ही नहीं बल्की खिलाड़ियों व उनके अभिभावकों से व्यक्तिगत रूप से मिलकर उनके ट्रेनिंग और डाइट की स्थिति की जानकारी प्राप्त की।
प्रतियोगिता के अंतिम दिन बालिकाओं के सब जूनियर में 35 किग्रा भार वर्ग में गौतम स्पोर्ट्स अकादमी की साधना राजभर ने नबी बॉक्सिंग क्लब की जान्हवी बरनवाल को पराजित कर स्वर्ण पदक जीता। 40 किग्रा में गौतम स्पोर्ट्स अकादमी गैबीपुर की खुशबू पाल ने स्वर्ण पदक तथा सेंट जेविर्स स्कूल सैदपुर की शुभा पाठक को रजत पदक और बालकों के 49किग्रा में गौतम स्पोर्ट्स अकादमी के आशीष यादव स्वर्ण पदक, नेहरू स्टेडियम के सूर्यजीत यादव एवं वसीम बॉक्सिंग ट्रेनिंग स्कूल के विक्की कुमार ने कास्य पदक अपने नाम कराया। 52किग्रा में नेहरू स्टेडियम के कविकांत ने स्वर्ण तो लबी बॉक्सिंग एकेडमी के फैजल खान ने रजत पदक जीता। 56किग्रा में वसीम बॉक्सिंग क्लब के सरफराज स्वर्ण, गौतम स्पोर्ट्स अकादमी के अर्पित यादव रजत व लबी बॉक्सिंग के सत्येंद्र ने कास्य पदक हासिल किया। सीनियर बालकों के 52किग्रा में नेहरू स्टेडियम के मुनीब यादव स्वर्ण और गौतम एकेडमी के हरिओम ने रजत पदक, 56 किग्रा में नेहरू स्टेडियम के अमीर हंजला ने रजत , 60 किग्रा में वसीम एकेडमी दिलदारनगर के दानिस खान स्वर्ण व बबलू पाल रजत, 69 किग्रा में गौतम स्पोर्ट्स अकादमी के शिवम जायसवाल स्वर्ण, सैदपुर के श्याम जायसवाल रजत पदक, 75किग्रा में गौतम स्पोर्स्ट अकादमी के डबलू कुमार ने स्वर्ण, वसीम क्लब के सद्दाम खान रजत और लबी बॉक्सिंग के सुमंत सिंह ने कास्य पदक जीतने में सफल रहे।
समापन समारोह में जिला मुक्केबाजी संघ के संरक्षक पंकज श्रीवास्तव ने निर्णायक मंडल के सभी अधिकारियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर कन्हैया लाल यादव, राजन सिंह, युवा सपा नेता आलोक सिंह, अमित सिंह पिंकू, सुशील सिंह, भानु प्रताप सिंह, कलमेंद्र सिंह, सिधरा ग्राम प्रधान शिवेन्द्र सिंह, जिला संघ के उपाध्यक्ष वसीम अहमद, नागेंद्र यादव उर्फ रवि,जयहिंद यादव, राजेश मौर्या ,अच्छे लाल यादव, जिला मुक्केबाजी संघ के सचिव दिलीप सिंह, सनबीम वर्ल्ड स्कूल डहन के प्रबंधक अजय प्रताप सिंह, कबड्डी कोच सौरभ यादव, ताईक्वांडो कोच संजय भारद्वाज आदि थेँ। अंत में गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष व गौतम स्पोर्ट्स अकादमी के प्रबंध निदेशक ने विशिष्ठ अतिथियों सहित मुख्य अतिथि को प्रतियोगिता का प्रतीक चिन्ह भेंट किया।