देश की तरक्की के लिए राजभर समाज को और अवसर देना जरूरीः राधेमोहन

गाजीपुर। पूर्व सांसद राधोमोहन सिंह का कहना है कि राजभर समाज को अवसर दिया जाए तो अन्य क्षेत्रों में भी दुनिया भारत का लोहा मानेगी।
महाराजा सुहेलदेव राजभर की जयंती पर मंगलवार को एक मुलाकात में श्री सिंह ने कहा कि महाराज सुहेलदेव के वंशजों में आज भी वही जज्बा है। वही दमखम है। वही हौसला है, जो महाराजा सुहेलदेव में था। उन्होंने अपनी इस बात को पुख्ता करने के लिए मेघबरन सिंह करमपुर स्टेडियम का हवाला दिया। बताए कि खेल में खासकर हॉकी में पूरे भारत में मेघबरन सिंह स्टेडियम की धाक जमाने में राजभर समाज के खिलाड़ियों का बड़ा योगदान है। मैदान में इन खिलाड़ियों की चपलता, एकाग्रता, बुद्धिमता, बलिष्टता और धैर्यता देख हर कोई कायल हो जाता है। निःसंदेह राजभर समाज के खिलाड़ियों की यह सर्वगुणता मात्र संयोग नहीं है। बल्कि यह सब उनमें अपने पूर्वज महाराजा सुहेलदेव राजभर के रक्तांश का परिणाम है।
श्री सिंह ने कहा कि महाराजा सुहेलदेव राजभर की वीरता, गौरव की गाथाएं इतिहास में दर्ज है। वह गरीबों के अधिकार, न्याय के लिए संघर्ष कर समाज में सद्भाव, भाईचारे की गौरवशाली परंपरा को मजबूत करने में लगे रहे।
इस क्रम में पूर्व सांसद ने अपनी समाजवादी पार्टी की चर्चा करते हुए कहा कि शुरू से पार्टी का शीर्ष नेतृत्व राजभर समाज को आगे बढ़ाने के लिए अवसर उपलब्ध कराने का पक्षधर रहा है। अकेले समाजवादी पार्टी ही है कि राजभर समाज के गुणीजनों को न सिर्फ तलाशी। बल्कि उन्हें तराशी और अपने समाज के नेतृत्व के लिए उनको सामर्थवान बनाई। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के दिल में राजभर समाज के लिए पूरा सम्मान है। यही वजह है कि आज भी पार्टी राजभर समाज के नेताओं को हर मौके पर आगे ला रही है।
उधर समाजवादी पार्टी के कार्यालय समता भवन में महाराजा सुहेलदेव राजभर की जयंती पूरी श्रद्धा से मनाई गई। शुरुआत महाराज सुहेलदेव राजभर के चित्र पर माल्यार्पण से हुई। इस मौके पर पार्टीजनों ने देश की एकता और अखंडता की रक्षा का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में विधायक डॉ.वीरेंद्र यादव, पूर्व विधायक विजय कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश कुशवाहा, सदानंद यादव, महेंद्र चौहान, मीडिया प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव, आलोक कुमार, मारकंडेय यादव, गुलाब राजभर, राजनेत राजभर, ओमप्रकाश राजभर, प्रदीप राजभर, मनोज राजभर, दिनेश यादव, राजू राजभर, राम औतार शर्मा, चंदेश्वर यादव पप्पू, लवकुश राजभर, शिवम राजभर, सेचन राजभर, राधिका राजभर, रामावती राजभर, राजेंद्र यादव, हरिनारायण यादव, राहुल सिंह, तहसीन अहमद,रामाशीष यादव, उदय प्रताप, संतोष यादव, द्वारिका यादव, हरवंश यादव, रामनगीना यादव आदि उपस्थित थे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामधारी यादव व संचालन जिला उपाध्यक्ष कन्हैया लाल विश्वकर्मा ने किया।
यह भी पढ़ें–कबड्डीः खिताब किसके नाम
‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें