टॉप न्यूज़ताजा ख़बरेंदेश-प्रदेश
हिटैची एटीएम फ्रेंचाइजी: सपनों की कब्रगाह!

गाजीपुर । हिटैची कंपनी फ्रेंचाइजी देने से पहले लोगों को सुनहरे सपने दिखाती है। दावा करती है कि एटीएम खोलकर हर महीने 40-50 हजार रुपये की कमाई होगी। लेकिन जैसे ही आप फ्रेंचाइजी लेते हैं, हकीकत सामने आती है — और वो हकीकत बेहद कड़वी होती है।
हिटैची की असली सच्चाई :
- एटीएम लगने के बाद फ्रेंचाइजी को “बंधुआ मजदूर” जैसा ट्रीट किया जाता है।
- एटीएम खराब हो जाए तो कंपनी वादा करती है कि 24 घंटे में मशीन दुरुस्त कर दी जाएगी, लेकिन जमीनी हकीकत ये है कि उनके कर्मचारी बिना मतलब टालमटोल करते हैं।
- इंजीनियर साइट पर पहुँचने के बावजूद कंपनी के अधिकारी जानबूझकर रिपेयरिंग की अनुमति नहीं देते, जिससे फ्रेंचाइजी का सीधे-सीधे आर्थिक नुकसान होता है।
- हिटैची पहले एक एग्रीमेंट कराती है और बाद में जबरन शर्तें बदल देती है, जिससे छोटे फ्रेंचाइजी फंसकर रह जाते हैं।
- हिटैची के कर्मचारी और अधिकारी फ्रेंचाइजी पार्टनरों का आर्थिक, मानसिक और व्यावसायिक शोषण करते हैं।
- शिकायतों पर न सुनवाई होती है, न समाधान मिलता है — उल्टा दबाव बनाया जाता है।
हिटैची कंपनी की यह कार्यशैली धोखाधड़ी और शोषण का खुला खेल है।
हम सभी जागरूक नागरिकों से अपील करते हैं:
हिटैची जैसी चालबाज़ और फ्रॉड कंपनियों से दूर रहें। अपने सपनों और मेहनत की कमाई को ऐसे लालची सिस्टम के हवाले न करें। सतर्क रहें, सजग रहें, और अपने हक के लिए आवाज उठाएँ!
“हिटैची — सपने बेचने वाली एक धोखेबाज कंपनी!”