हमीद सेतु की बेयरिंग फिर खिसकी, भारी वाहनों पर रोक

गाजीपुर। गंगा पार के लोगों के लिए मायूस करने वाली खबर है। हमीद सेतु पर फिर लोडेड भारी वाहनों का परिचालन शुक्रवार की रात से रोक दिया गया है। फिलहाल सिर्फ दो और चार पहिया वाहनों को ही पुल से गुजरने की इजाजत दी गई है। ओवरलोड भारी वाहनों के चलते पुल की रोलर बैरिंग दोबारा खिसकने के कारण यह नौबत आई है। भारी वाहनों को रोकने के लिए पुल के दोनों छोर पर बैरियर लगाया जा रहा है।
इसी बीच डीएम एमपी सिंह ‘आजकल समाचार’ को बताया कि पुल पर भारी वाहनों का परिचालन रोक कर एनएचआई के इंजीनियरों को पुल की मौजूदा हालात परखने को कहा गया है। उनकी रिपोर्ट मिलने के बाद आगे का कदम उठाया जाएगा।
यह भी पढ़ें–सांसद अतुल राय प्रकरणः एसपी सिटी करेंगे जांच!
मालूम हो कि हमीद सेतु बिहार को सड़क मार्ग से सीधे जोड़ता है। बीते अगस्त में पुल की कई रोलर बैरिंग खिसक गई थी। तब कई दिनों तक चली मरम्मत के बाद दो अक्टूबर से पुल भारी वाहनों के लिए खोला गया था। हालांकि मरम्मत के बाद एनएचआई ने अधिकतम 30 टन भार के वाहनों को ही पुल पर चलने देने का सुझाव दिया था लेकिन उससे अधिक भार लेकर ट्रक गुजरने लगे थे। इलाकाई लोगों के होहल्ला पर पुलिस कप्तान डॉ.ओमप्रकाश सिंह ने इलाकाई पुलिस कर्मियों की चूड़ी कसी थी। उसी क्रम में सुहवल थाने के एक एसआई तथा कांस्टेबल और रजागंज पुलिस चौकी के इंचार्ज तथा सभी कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया था।