अपराधब्रेकिंग न्यूज

हत्याकांड में दो सगे भाइयों और बाप समेत चार को उम्र कैद, तत्कालीन एसओ भांवरकोल पर एफआईआर का आदेश

गाजीपुर। अपर सत्र न्यायाधीश (तृतीय) संजय यादव ने गुरुवार को हत्या के मामले में दो सगे भाइयों और बाप समेत कुल चार को उम्रकैद की सजा सुनाई। यह मामला थाना भांवरकोल के शेरपुर खुर्द का था। इस मामले में न्यायाधीश ने तत्कालीन एसओ भांवरकोल विपीन सिंह को हत्यारों को बचाने की कोशिश में साक्ष्य मिटाने का दोषी माना और उनके विरुद्ध भी आईपीसी की धारा 201 के तहत केस दर्ज करने के लिए गाजीपुर के एसपी और डीजीपी को आदेशित किया।

घटना 30 दिसंबर 2015 की सुबह हुई थी। अभियोजन के मुताबिक ललन राय अपने दरवाजे पर बैठे थे। मौके पर पटीदार सरोज राय तथा प्रभात रंजन राय सहित ललन राय की पत्नी माधुरी राय भी मौजूद थीं। उसी बीच संजय राय और उनके पुत्र दामोदर राय उर्फ बड़क तथा दिगंबर राय उर्फ लाली के अलावा उत्कर्ष राय असलहे लेकर पहुंचे। उसके बाद उन लोगों ने ललन राय को लक्ष्य कर गोलियां दागनी शुरू कर दी। ललन राय सहित सरोज राय को गोली लगी मगर पेट में गोली लगने से ललन राय की गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। फिर उन्हें बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान कुछ ही देर बाद उनका दम टूट गया। इधर उस मामले में मृत ललन राय की पत्नी माधुरी राय ने सभी चार हमलावरों को नामजद करते हुए एफआईआर दर्ज कराई। सारे हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज दी मगर कुछ दिनों बाद बड़क राय को छोड़कर अन्य आरोपित जमानत पर जेल से बाहर आ गए।

उधर पुलिस विवेचना कर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की। उसमें उत्कर्ष राय का नाम हटा दी मगर कोर्ट उसे हत्यारोपित मानते हुए तलब कर ली। मुकदमे की सुनवाई के दौरान न्यायाधीश इस बात पर भी गौर किए कि चार्जशीट में दर्ज कथानक में हत्या में प्रयुक्त तमंचे का जिक्र है मगर धाराओं में आर्म्स एक्ट का उल्लेख नहीं है। लिहाजा न्यायाधीश ने माना कि विवेचक तत्कालीन एसओ भांवरकोल विपीन सिंह ने हत्यारोपितों को लाभ पहुंचाने के लिए साक्ष्य मिटाने की कोशिश की।

अभियोजन की ओर से कुल आठ गवाह पेश किए गए मगर उनमें दो चश्मदीद सरोज राय व प्रभात रंजन राय पक्षद्रोह कर गए। बावजूद सहायक शासकीय अधिवक्ता जयप्रकाश सिंह की दमदार, धारदार पैरवी पर न्यायाधीश ने सभी हत्यारोपितों को कसूरवार करार देते हुए 75-75 हजार रुपये के जुर्माने और आखिरी सांस तक कैद की सजा सुनाई। जुर्माने की कुल राशि का 60 फीसद हिस्सा मृत ललन राय की पत्नी माधुरी राय को मिलेगी।

मुकदमे की सुनवाई में दोषी पाए गए तत्कालीन एसओ विपीन सिंह गाजीपुर में तैनाती के वक्त तरक्की पाकर सब इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर बन गए थे और मौजूदा वक्त में वह मीरजापुर में देहात कोतवाली के एसएचओ हैं। गाजीपुर में अर्से बाद यह पहला मौका है जब हत्या के मामले में कोई पुलिस अफसर भी विवेचना में इस तरह दोषी माना गया है और उसके विरुद्ध भी केस दर्ज करने का आदेश हुआ है।

शेरपुर खुर्द में ललन राय की हत्या गड़ही की मछली मारने के विवाद में हुई थी। गांव में दामोदर उर्फ बड़क राय का काफी खौफ रहा है। यहां तक कि उसके खौफ के चलते घटना के बाद से पीड़ित परिवार गांव छोड़कर कहीं अन्यत्र रहने को मजबूर हो गया था।

 

यह जरूर सुनें–वाह विधायकजी!

 ‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker