टॉप न्यूज़ताजा ख़बरेंदेश-प्रदेशस्वास्थ्य
हड्डी तथा सर्जरी का मुफ्त शिविर 13 अप्रैल को सिकंदरपुर, करंडा में — वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम देगी निशुल्क परामर्श और जाँच

गाजीपुर : गोराबाजार स्थित बी.के.एस ऑर्थो एवं सर्जिकल सेंटर के तत्वावधान में दिनांक 13 अप्रैल 2025 को सिकंदरपुर, करंडा (गाजीपुर) में हड्डी तथा सर्जरी का भव्य नि:शुल्क शिविर आयोजित किया जा रहा है।
इस शिविर में हड्डी रोग, जोड़ एवं कमर दर्द, सर्वाइकल, पेट दर्द, पथरी, हर्निया, हाइड्रोसील, बच्चों की हड्डी की जन्मजात विकृति, आदि बीमारियों के लिए निशुल्क विशेषज्ञ परामर्श एवं बीएमडी (हड्डी की घनत्व जांच) की सुविधा उपलब्ध होगी।
शिविर में सेवाएं देने वाले प्रमुख चिकित्सक –
- डॉ. रजत सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ)
- डॉ. सतीश सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ)
- डॉ. सुधीर यादव (जनरल सर्जन)
शिविर में सहयोगी की भूमिका में रहेंगे ग्राम प्रधान राजेश सिंह गुड्डू। यह शिविर गाजीपुर जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए एक बड़ी राहत लेकर आएगा और आम जनता को शहर जैसे इलाज की सुविधा उनके गांव में ही मिलेगी।