टॉप न्यूज़देश-प्रदेशशिक्षा
स्पोर्ट्स कॉलेजों में प्रवेश हेतु ट्रायल्स : वाराणसी में 19 से 21 अप्रैल तक आयोजन

गाजीपुर : उत्तर प्रदेश स्पोर्ट्स कॉलेजेज सोसाइटी द्वारा सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 6, 7, 8 और 9 में प्रवेश हेतु प्रारंभिक चयन/ट्रायल्स का आयोजन किया जा रहा है। स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ, गोरखपुर और सैफई में विभिन्न खेलों में बालक/बालिकाओं के प्रवेश हेतु यह ट्रायल्स वाराणसी मंडल में आयोजित किए जाएंगे।
ट्रायल्स की तिथि एवं स्थान –
ट्रायल्स का आयोजन दिनांक 19 से 21 अप्रैल 2025 तक डॉ. भीमराव अंबेडकर क्रीड़ा संकुल, लालपुर, वाराणसी में किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी “Khel Sathi Portal” पर जाकर “Sports College Admission” पर क्लिक कर निर्धारित प्रारूप को भर सकते हैं। आवेदन शुल्क 200 रुपये है।
महत्वपूर्ण जानकारी –
आवेदन पत्र में यूडाइस पोर्टल द्वारा जारी अभ्यर्थी का पेन नंबर (परमानेंट एजुकेशन नंबर) अनिवार्य रूप से भरना होगा। बिना पेन नंबर के आवेदन स्वीकार नहीं होगा।
आयु सीमा (01 अप्रैल 2025 के अनुसार):
- कक्षा 6: 09 से 12 वर्ष (01.04.2013 से 31.03.2016)
- कक्षा 7: 10 से 13 वर्ष (01.04.2012 से 31.03.2015)
- कक्षा 8: 11 से 14 वर्ष (01.04.2011 से 31.03.2014)
- कक्षा 9: 12 से 15 वर्ष (01.04.2010 से 31.03.2013)
खेल वर्ग –
- केवल बालक वर्ग: एथलेटिक्स, क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी, तैराकी
- बालक/बालिका वर्ग: हॉकी, जिमनास्टिक, कुश्ती, वॉलीबॉल, बैडमिंटन
- केवल बालिका वर्ग: जूडो
- अधिक जानकारी हेतु –
अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन पत्र और अन्य जानकारी के लिए जिला खेल कार्यालय, नेहरू स्पोर्ट्स स्टेडियम, गोराबाजार, गाजीपुर में कार्यालय अवधि में संपर्क कर सकते हैं।