टॉप न्यूज़ताजा ख़बरेंदेश-प्रदेशशिक्षा

शिक्षक नेता अनंत सिंह खुद गैरहाज़िर, विद्यालय में एक ही गुरुजी मौजूद!

करंडा बीईओ की कार्रवाई से मचा हड़कंप, माहेपुर-मैनपुर स्कूल की पोल खुली

गाजीपुर। विशिष्ट बीटीसी संघ के जिलाध्यक्ष और शिक्षक नेता अनंत सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार किसी मांग या आंदोलन को लेकर नहीं, बल्कि स्वयं की अनुपस्थिति को लेकर। सूत्रों की मानें तो अनंत सिंह की तैनाती करंडा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय माहेपुर-मैनपुर में है, लेकिन वे विद्यालय में कभी-कभार ही दर्शन देते हैं। बताया जाता है कि वे अधिकांश समय बेसिक शिक्षा अधिकारियों की आवभगत में ही व्यस्त रहते हैं।

आज सुबह करीब 8:45 बजे करंडा के खंड शिक्षा अधिकारी (एबीएसए) रविन्द्र सिंह अचानक उक्त विद्यालय पर पहुंचे। विद्यालय में कुल सात शिक्षकों की तैनाती है और करीब 51 बच्चे पंजीकृत हैं, लेकिन मौके पर सिर्फ एक ही अध्यापक उपस्थित मिला। एबीएसए ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अनंत सिंह समेत 5 शिक्षकों को अनुपस्थित चिह्नित किया और उनकी रिपोर्ट पोर्टल पर दर्ज कर दी।

हालांकि, दिलचस्प बात यह रही कि अनंत सिंह के शिक्षक संघ के ही वरिष्ठ पदाधिकारी दिन भर एबीएसए के साथ देखे गए, जिससे शिक्षा जगत में कई सवाल उठने लगे हैं। यही नहीं, उसी शिक्षक संघ से जुड़े एक अन्य पदाधिकारी की अनुपस्थिति पर भी कार्रवाई की गई, जिससे यह स्पष्ट नहीं हो रहा कि यह सिर्फ औपचारिक कार्रवाई थी या कोई संदेश देने की रणनीति।

एबीसए रविन्द्र सिंह से जब जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि माहेपुर-मैनपुर विद्यालय पर गये थे। वहां पर कुछ लोग अनुपस्थित मिले। शिक्षक नेता अन्नत सिंह के अनुपस्थित होने के सवाल पर उन्होंने कहां कि बीसए साहब से बात कर लिजिए।

बीएसए हेमंत राव जी से जब जानकारी ली गई तो उन्होंने शिक्षक नेता के अनुपस्थिति को लेकर कहां कि हमें जानकारी नहीं है। इसकी जानकारी एबीसए से लेते हैं।

एबीएसए रविन्द्र सिंह खुद भी करंडा क्षेत्र में चर्चाओं में रहते हैं, और अब इस कार्रवाई के बाद एक बार फिर शिक्षा विभाग में हलचल तेज हो गई है। अब देखना यह है कि शिक्षक नेता अनंत सिंह अपने ऊपर लगे आरोपों पर क्या सफाई देते हैं या फिर हमेशा की तरह यह मामला भी राजनीतिक छांव में ठंडा पड़ जाएगा।

 

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker