देश-प्रदेशब्रेकिंग न्यूजशासन-प्रशासन
वित्तीय वर्ष की समाप्ति पर 30 मार्च को खुले रहेंगे सभी सरकारी कार्यालय

गाजीपुर : जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के आदेशानुसार वित्तीय वर्ष 2024-25 की समाप्ति में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में वित्तीय और विभागीय कार्यों को समय पर निपटाने के उद्देश्य से जनपद के समस्त सरकारी कार्यालय दिनांक 30 मार्च 2025 (रविवार) को खुले रहेंगे।
आदेश के अनुसार, सभी अधिकारी और कर्मचारीगण को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर वित्तीय और विभागीय कार्यों का समयान्तर्गत सम्पादन सुनिश्चित करना होगा। जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिए हैं कि आदेश का कड़ाई से अनुपालन किया जाए, ताकि वित्तीय वर्ष के समापन तक सभी लंबित कार्य पूरे हो सकें।
जिला प्रशासन ने सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को सूचित करते हुए निर्देश दिया है कि वे अपने विभागीय दायित्वों का निर्वहन करते हुए आदेश का पालन करें, ताकि वित्तीय प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा न उत्पन्न हो।