राष्ट्रीय प्रतिभा खोज और राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा के लिए आवेदन शुरू

गाजीपुर। राष्ट्रीय प्रतिभा खोज राज्य स्तरीय के पहले चरण की परीक्षा (सत्र 2020-21) और राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा (सत्र 2021-22) के लिए आवेदन सोमवार से शुरू हो गया है। पहली बार आवेदन ऑनलाइन प्राप्त किया जा रहा है। मंडलीय मनोविज्ञान केंद्र के प्रवक्ता के हवाले से नोडल अधिकारी राजकीय सिटी स्कूल के प्रिंसििपल हरेंद्र यादव ने यह जानकारी दी। बताए कि आवेदन की अंतिम तिथि दस नवंबर है जबकि परीक्षा 13 दिसंबर को निर्धारित केंद्रों पर होगी। इच्छुक छात्रों और उनके अभिभावकों को ऑनलाइन आवेदन और विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाइट www.entdata.in पर जाना होगा।
राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के लिए दसवीं के छात्र करेंगे आवेदन
राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में किसी भी बोर्ड से संबद्ध स्कूल के दसवीं के छात्र शामिल हो सकते हैं जबकि राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा में परिषदीय सहित राजकीय व एडेड स्कूल के कक्षा आठ में अध्ययनरत छात्र ही शामिल हो सकते हैं। आवेदक छात्र की कक्षा सात की परीक्षा में कुल प्राप्तांक कम से कम 55 प्रतिशत होना जरूरी है। इसमें अनुसूचित एवं अनुसूचित जनजाति के छात्रों को पांच प्रतिशत की छूट मिलेगी। आवेदक छात्र के अभिभावक की सालाना आय डेढ़ लाख रुपये से अधिक न हो।
…और प्रतिमाह इतनी मिलेगी छात्रवृत्ति
राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा में चयनित छात्र को हर माह एक हजार रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी जबकि राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में चयनित छात्रों को इंटर तक 1250 रुपये प्रतिमाह और ग्रेजुएशन एवं पीजी में दो हजार रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति मिलेगी। नोडल अधिकारी सिटी स्कूल के प्रिंसिपल हरेंद्र यादव ने बताया कि गाजीपुर में पिछले साल राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा में 100 से अधिक छात्र चयनित हुए थे।