यूबीआई की कुसुम्ही कलॉ शाखा में चोरी की कोशिश

गाजीपुर। यूबीआई की शाखा कुसुम्ही कलॉ में चोरी की कोशिश की खबर मिली है। वाकया शनिवार का रात का है। इस मामले में शाखा प्रबंधक ने अज्ञात के विरुद्ध नंदगंज थाने में तहरीर दी है।
घटना की जानकारी रविवार की सुबह हुई। आसपास के लोगों की नजर बैंक शाखा के मुख्य गेट पर पड़ी। उसका ताला टूटा था और गेट अधखुला था। साप्ताहिक छुट्टी के कारण बैंक बंद था। बावजूद गेट की वह दशा देख उन लोगों को शक हुआ। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शाखा प्रबंधक को इसकी जानकारी दी। शाखा प्रबंधक और अन्य बैंक कर्मी मौके पर पहुंचे। जांच पड़ताल में यह पता चला कि एक पेन ड्राइव गायब है। गनीमत रही कि स्ट्रांग रूम तक चोर नहीं पहुंच पाए।
यह भी पढ़ें–विशाल मेगा मार्ट अब आपके शहर में भी
बेखौफ चोर इन दिनों बैंकों को ही निशाना बना रहे हैं। बीते मंगलवार की रात शहर के महुआबाग स्थित एक्सिस व उससे कुछ कदम दूर यूको बैंक शाखा की एटीएम तोड़कर चोरी की कोशिश हुई थी। अभी तक पुलिस को उन चोरों का कोई सुराग नहीं मिला है कि अब यूबीआई की कुसुम्ही कलॉ शाखा में चोरी की कोशिश हो गई। हैरानी नहीं कि इन सभी घटनाओं में एक ही गैंग का हाथ हो। इसका खुलासा उनके पकड़े जाने के बाद ही हो पाएगा। सभी घटनाक्रमों में यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि चोरों की संख्या दो से अधिक नहीं होगी। हालांकि शहर के तोड़े गए एटीएम के सीसीटीवी कैमरे चोरों ने क्षतिग्रस्त कर दिए थे, लेकिन यूबीआई की कुसुम्ही कलॉ शाखा के सीसीटीवी कैमरे के बाबत सवाल पर एसओ नंदगंज राकेश कुमार ने व्यस्तता का हवाला देते हुए कुछ भी बताने में असमर्थता जताई। वहां चोरों का कुछ ज्यादा ही दुस्साहस कहा जाएगा कि हाइवे से बिल्कुल लगे बैंक शाखा का गेट का ताला तोड़ कर वह अंदर तक पहुंच गए थे।