मासूम सपनों को रौंद गई रात की चीख – एक झोपड़ी में सोता परिवार, तीन नन्हें जीवन खत्म

गाजीपुर, (गहमर) : बीती रात गाजीपुर के गहमर थाना क्षेत्र के खुदरा पथरा गांव में एक ऐसा हादसा हुआ, जिसने हर संवेदनशील दिल को झकझोर कर रख दिया। सड़क किनारे ताड़ीघाट-बारा मार्ग (124C) पर अपनी झोपड़ी में सो रहे एक निर्धन डोम परिवार पर तेज़ रफ्तार ट्रक चढ़ गया, जिसमें तीन मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई।
मृतकों में शामिल हैं –
- सपना कुमारी (9 वर्ष)
- कबूतरी कुमारी (7 वर्ष)
- ज्वाला डोम (2.5 वर्ष)
(पुत्रीगण/पुत्र – लालजी डोम व संतरा देवी)
गंभीर रूप से घायल:
- राजा डोम (4 वर्ष)
- संतरा देवी (30 वर्ष), मां
क्या हुआ उस रात –
शुक्रवार की रात करीब 11 बजे, जब पूरा परिवार नींद में था, BR 03 GB 9037 नंबर का खाली ट्रक, जो गाजीपुर से बिहार की ओर जा रहा था, अनियंत्रित होकर झोपड़ी पर चढ़ गया। इंस्पेक्टर अशेषनाथ सिंह ने बताया कि ड्राइवर मौके पर गाड़ी छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और शवों को गाजीपुर मर्चरी हाउस भेजकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है।
सपना कुमारी को अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन डॉक्टरों ने जिला अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया। बाकी घायलों का इलाज भदौरा सीएचसी में जारी है।
गांव की पीड़ा – आंखों में आंसू, होठों पर सवाल –
जिस मां ने कुछ देर पहले बच्चों को सुलाया था, अब उसकी गोद सूनी हो गई है। पिता लालजी डोम का बेसुध होकर बार-बार यही कहना, “हमार लइकन का कसूर का रहल…” पूरे गांव को भीतर तक हिला देता है। गांव में मातम पसरा है। ग्रामीण शोक संतप्त परिवार के साथ हैं।
जनता का गुस्सा – सड़क जाम –
घटना के विरोध में शनिवार करीब 6 बजे, 60 से 70 ग्रामीणों ने खुदरा पथरा गांव के सामने 124C मार्ग पर जाम लगा दिया। पुलिस को काफी मशक्कत के बाद सुबह 8:30 बजे जाम समाप्त कराना पड़ा। पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने और ड्राइवर के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।
प्रशासन का सहयोग और कार्रवाई –
प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि कानूनी कार्रवाई तेजी से की जा रही है और फरार ड्राइवर की तलाश जारी है।
यह सिर्फ एक दुर्घटना नहीं, तीन जिंदगियों का असमय अंत है –
एक मां के आंसू, एक पिता की लाचारी, और समाज का वह वर्ग, जो अब भी सड़कों के किनारे जिंदगी की तलाश में जी रहा है। यह हादसा प्रशासन, समाज और व्यवस्था सभी के लिए एक चेतावनी है।