मां के प्यार पर भारी पड़ा पराया रिश्ता: मासूम को जोखिम में डाल प्रेमी संग भागी, रिश्तों की पवित्रता को किया कलंकित!

गाजीपुर। जब एक मां ही ममता भूल जाए, तो समाज की रूह कांप उठती है। गाजीपुर के भुड़कुड़ा थाना क्षेत्र के परसपुर गांव से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने इंसानी रिश्तों को झकझोर कर रख दिया है। एक मां ने अपने कलेजे के टुकड़े — महज पांच साल के मासूम बेटे को — उस प्रेम के हवाले कर दिया, जो न तो सामाजिक था, न नैतिक।
विवाहिता का अपने ही पड़ोसी से लंबे समय से अवैध संबंध था। मोहब्बत इतनी अंधी हो चुकी थी कि उसने मां होने की सारी मर्यादाएं तोड़ दीं। पड़ोसी युवक पहले से तीन बच्चों का बाप है और दोनों की जाति भी अलग-अलग — फिर भी समाज की हर सीमा को रौंदते हुए वो महिला अपने बेटे को साथ लेकर प्रेमी संग फरार हो गई।
दो दिन तक घरवालों ने गांव-गांव ढूंढा, रिश्ते-नातेदार खंगाले, लेकिन कोई सुराग न मिला। जब उम्मीदें टूटने लगीं, तो थक-हारकर पुलिस का दरवाजा खटखटाना पड़ा। विवाहिता की सास ने थाने में तहरीर दी — जिसमें लिखा था कि बहू का चरित्र संदेहास्पद था, और वह बहकावे में आकर घर की इज्जत मिट्टी में मिला चुकी है।
जब पीड़ित परिवार युवक के घर गया तो वहां अपमान का सामना करना पड़ा — युवक की मां और भाई ने न सिर्फ गाली-गलौज की, बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी। यह केवल एक प्रेम प्रसंग नहीं, बल्कि समाजिक व्यवस्था और पारिवारिक मूल्यों पर गहरा तमाचा है।
कोतवाल शैलेश मिश्रा ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। 28 मार्च को विवाहिता वापस लौट आई है, लेकिन वह अब तक पुलिस के सामने चुप्पी साधे हुए है। उसकी चुप्पी कई सवाल छोड़ रही है — क्या यह उसकी मर्जी थी? क्या वह किसी दबाव में थी? और सबसे अहम — इस सबमें उस मासूम का क्या कसूर था?
यह घटना उन सभी लोगों के लिए चेतावनी है, जो रिश्तों की पवित्रता को अपने निजी स्वार्थों की आग में झोंक देते हैं। मां के नाम पर गर्व करने वाला समाज आज सवाल कर रहा है — क्या अब ममता भी सौदों की शिकार होने लगी है?