ताजा ख़बरेंदेश-प्रदेशशासन-प्रशासन

मां कामाख्या धाम में नवरात्रि को लेकर प्रशासन अलर्ट, सुरक्षा और सुविधा के पुख्ता इंतजाम

गाजीपुर : चैत्र नवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए गाजीपुर प्रशासन ने मां कामाख्या धाम में सुरक्षा और सुविधा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी और पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने थाना गहमर क्षेत्रांतर्गत मां कामाख्या धाम मंदिर परिसर का दौरा किया और मंदिर कमेटी के सदस्यों तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की।

प्रशासनिक तैयारियां और दिशा-निर्देश

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी सेवराई को निर्देशित किया कि मेडिकल टीम की 24 घंटे उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा, एक खोया-पाया कैंप भी अनिवार्य रूप से स्थापित किया जाए। मंदिर परिसर के दुकानदारों को निर्देश दिया गया कि सभी सामानों के दाम एक समान हों और दुकानों के सामने पानी के घड़े अवश्य रखें ताकि श्रद्धालुओं को प्यास लगने पर पानी मिल सके।

सुरक्षा और स्वच्छता के निर्देश

नगर पालिका को निर्देश दिया गया है कि मंदिर परिसर के अंदर और बाहर तथा पार्किंग स्थलों पर पानी की टंकी की समुचित व्यवस्था हो। प्रवेश द्वार, निकास द्वार और पार्किंग स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाए जाएं। नवरात्रि के दौरान भीड़भाड़ को नियंत्रित करने के लिए महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग कतारें बनाई जाएंगी।

विद्युत और अग्नि सुरक्षा प्रबंध

पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी पार्किंग स्थलों और दुकानों पर लगे बिजली के तारों और वायरिंग की गहन जांच कर ली जाए, ताकि लूज कनेक्शन जैसी समस्याएं उत्पन्न न हों। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी दुकानों और पार्किंग स्थलों पर अग्निशमन यंत्र (फायर फॉक्स) की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए गए हैं।

पुलिस बल की तैनाती और भीड़ प्रबंधन

मेले में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की गई है। भीड़भाड़ प्रबंधन के लिए पार्किंग स्थलों को चिन्हित कर बैरिकेड्स लगाए जाएंगे, ताकि यातायात व्यवस्था में कोई अवरोध न हो।

पूजा-अर्चना और निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मां कामाख्या माता के दर्शन कर पूजा-अर्चना भी की। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, उप जिलाधिकारी सेवराई, क्षेत्राधिकारी जमानियां सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन नवरात्रि के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहा है। पुलिस अधीक्षक ने भी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग करें और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें।

 

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker