टॉप न्यूज़ताजा ख़बरेंदेश-प्रदेशसख्शियत

बुद्धिजीवी और सादगी की मिसाल रमाशंकर सिंह नहीं रहे, पूरे क्षेत्र में छाया शोक! 

गाजीपुर। जनपद के बक्सुपुर-रौजा निवासी रमाशंकर सिंह का 80 वर्ष की आयु में 20 अगस्त 2025 को निधन हो गया। वे पिछले एक महीने से अस्वस्थ चल रहे थे। भड़सर स्थित शिव शक्ति ऑटो सेंटर और सीएनजी पेट्रोल पंप के स्वामी रहे रमाशंकर सिंह अपनी सादगी और विनम्र स्वभाव के कारण क्षेत्र में विशेष पहचान रखते थे। उनके निधन से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।

स्वर्गीय रमाशंकर सिंह एक बुद्धिजीवी और सादगीपूर्ण जीवन जीने वाले व्यक्ति थे। समाज और परिवार के प्रति उनका योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा।

रविवार को, विशाल भारत संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजीव गुरुजी उनके पैतृक आवास पहुंचे। उन्होंने शोकाकुल परिवार से मिलकर संवेदनाएं व्यक्त कीं और श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

इस अवसर पर डॉ. गुरुजी ने कहा—
स्वर्गीय रमाशंकर सिंह समाज के सभी वर्गों के साथ मिलजुलकर जीवन जीते थे। वे अपने दायित्वों के प्रति सदैव जागरूक रहे और संस्कार व पारस्परिक सम्मान को जीवन का आधार मानते थे।

डॉ. गुरुजी ने परिवार को धैर्य और संयम बनाए रखने की प्रेरणा दी और कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा समाज उनके साथ खड़ा है।

श्रद्धांजलि सभा में स्वर्गीय रमाशंकर सिंह के पुत्र सुनील सिंह सहित परिवारजन—अनीता सिंह, माला सिंह, वरुण सिंह, प्रिंस अग्रवाल, राजू सिंह, विवेकानंद सिंह, विश्वजीत सिंह, अनस सिंहासन यादव, पप्पू शर्मा, जितेंद्र सिंह, अमन शर्मा, सचिन यादव, अर्चना भारतवंशी, नीलमणि सिंह, सुजीत सिंह, गौरव सिंह तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण व स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker