बिना लॉक बाइक मिली तो होगी सख्त कार्रवाई! लोटन चौकी इंचार्ज शिव मणी त्रिपाठी ने बैंकों की सुरक्षा को लेकर कसी नकेल

गाज़ीपुर। लोटन चौकी इंचार्ज शिव मणी त्रिपाठी अपनी टीम के साथ नगर क्षेत्र के प्रमुख बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बैंकों के बाहर खड़ी बिना लॉक की गई मोटरसाइकिलों को देखकर नाराज़गी जताई और बाइक मालिकों को कड़ी चेतावनी दी कि अब कोई भी बिना लॉक वाहन नहीं छोड़े, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इंचार्ज त्रिपाठी ने निर्देश दिया कि सुरक्षा में लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैंक के अंदर और बाहर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सभी बैंक स्टाफ और सुरक्षा गार्ड को सतर्क रहने की हिदायत दी गई।
निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी कैमरों की स्थिति का भी जायजा लिया गया। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि सभी कैमरे क्रियाशील हैं और हर कोना निगरानी में है। इसी क्रम में उनकी टीम महुआबाग स्थित एक्सिस बैंक पहुंची, जहां पूरी सुरक्षा व्यवस्था की गहन समीक्षा की गई।
चौकी इंचार्ज का यह अभियान बैंक उपभोक्ताओं में सुरक्षा के प्रति विश्वास बढ़ाने और अपराध पर अंकुश लगाने की दिशा में एक मजबूत कदम माना जा रहा है।
लोटन पुलिस की यह मुस्तैदी और सक्रियता जनमानस में सराहना बटोर रही है।