बलिया में सनसनी! युवती का शव पेड़ से लटका मिला, पीछे बंधे थे हाथ

बलिया जिले के नगरा थाना क्षेत्र के सरयां गुलाब राय गांव में रविवार सुबह 20 वर्षीय पूजा चौहान का शव जामुन के पेड़ से लटकता मिला। इस खौफनाक मंजर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि युवती के हाथ पीछे बंधे थे और पैर जमीन से लगभग 6 फीट ऊपर था, जिससे मामला संदिग्ध लग रहा है। पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक, क्राइम ब्रांच और सर्विलांस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घर में अकेली थी युवती, माता-पिता थे लखनऊ में
जानकारी के मुताबिक, युवती के माता-पिता इलाज के लिए दो दिन पहले लखनऊ के पीजीआई गए थे। परिवार में एक भाई गुजरात में और एक बहन असम में शादीशुदा है, जबकि युवती घर में अकेली रह रही थी। घर के आसपास 40-50 मीटर तक कोई अन्य मकान नहीं है, जिससे यह मामला और भी रहस्यमय हो गया है।
पुलिस जांच में जुटी, चार टीमें लगाई गईं
घटना के खुलासे के लिए स्थानीय पुलिस, सर्विलांस टीम, क्षेत्राधिकारी रसड़ा और एडिशनल एसपी समेत चार टीमों को लगाया गया है। पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस सनसनीखेज घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।