अपराधटॉप न्यूज़देश-प्रदेशशासन-प्रशासन

बलिया में कानून पर हमला : बाप-बेटे ने उप निरीक्षक के सिर पर लोहे की रॉड से बरसाया कहर!

बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के मुरली छपरा गांव में सोमवार देर रात कानून के रखवालों पर कातिलाना हमला कर दिया गया। छेड़खानी के एक मामले में तनाव के बीच पहुंची पुलिस टीम पर बाप-बेटे ने बेरहमी से हमला कर दिया, जिसमें उप निरीक्षक पन्ना लाल गंभीर रूप से घायल हो गए।

कातिलाना हमले की दहला देने वाली वारदात – 

सोमवार रात मुरली छपरा गांव में छेड़खानी के मामले को लेकर माहौल पहले से ही गर्म था। पीड़िता पक्ष के घर पर झगड़े की सूचना मिलने पर उप निरीक्षक पन्ना लाल, उप निरीक्षक राजधर यादव और कांस्टेबल नीरज कुमार राजभर के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। झगड़े को काबू में करने के दौरान उप निरीक्षक पन्ना लाल ने मुख्य आरोपी विजय शंकर चौधरी को थाने चलने के लिए कहा।

इतना सुनते ही विजय शंकर चौधरी और उसका बेटा प्रीतम चौधरी बौखला गए और उप निरीक्षक के सिर पर लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। खून से लथपथ पन्ना लाल वहीं गिर पड़े। साथी पुलिसकर्मियों ने मुश्किल से उन्हें बचाया और सोनबरसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस की कड़ी कार्रवाई – 

घायल उप निरीक्षक पन्ना लाल की तहरीर पर बैरिया थाने में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपी विजय शंकर चौधरी और उसके बेटे प्रीतम चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। शेष आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker