अपराधटॉप न्यूज़ताजा ख़बरेंदेश-प्रदेश

बरहज पुलिस का ‘ऑपरेशन फतेह’! थानाध्यक्ष राहुल सिंह और उनकी टीम ने किया शराब माफियाओं का साम्राज्य ध्वस्त

 देवरिया, 26 मई 2025 : उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद के बरहज थाने की पुलिस ने एक बड़ा कारनामा कर दिखाया है। अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत थानाध्यक्ष राहुल कुमार सिंह के नेतृत्व में बरहज पुलिस ने एक अंतरराज्यीय शराब तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक शातिर अपराधी जग्गा सिंह को अवैध हथियारों और भारी मात्रा में शराब के साथ धर दबोचा।

ऑपरेशन की खास बातें :

  • 01 अदद ट्रक (UP22AT-8435) से 318 पेटी अवैध देसी शराब बरामद
  • एक अदद तमंचा 315 बोर और दो अदद जिंदा कारतूस बरामद
  • अभियुक्त के खिलाफ आर्म्स एक्ट, MV एक्ट व आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई

पुलिस को यह सफलता तब मिली जब थानाध्यक्ष राहुल सिंह के नेतृत्व में एक मजबूत सूचना तंत्र और योजनाबद्ध घेराबंदी के जरिये ट्रक को रेलवे क्रॉसिंग के पास रोका गया। छानबीन में सामने आया कि यह ट्रक बिहार के लिए अवैध शराब लेकर जा रहा था।

इस ऑपरेशन की असली ताकत बनी वह जांबाज़ टीम, जिन्होंने रात-दिन एक कर अपराध के इस जाल को तोड़ा।

टीम में शामिल हैं :

  1. प्रभारी निरीक्षक राहुल कुमार सिंह – थाना बरहज, देवरिया
  2. उ0नि0 गोपाल प्रसाद राजभर – थाना बरहज
  3. मो0 मोहम्मद नोमिन – थाना बरहज
  4. हे0का0 संजीव कुमार यादव – थाना बरहज
  5. का0 धर्मवीर यादव, का0 अजीत यादव, का0 अमन यादव, का0 जय सिंह – सभी थाना बरहज

जनता का पुलिस पर बढ़ा विश्वास :
इस साहसिक कार्रवाई ने न केवल अपराधियों की कमर तोड़ी है, बल्कि आम जनता में पुलिस की सकारात्मक छवि को और मजबूत किया है। थानाध्यक्ष राहुल सिंह और उनकी टीम को आमजन से लेकर उच्चाधिकारियों तक हर तरफ से सराहना मिल रही है।

बरहज पुलिस की यह कार्रवाई बताती है कि अगर नेतृत्व मजबूत हो और टीम समर्पित, तो अपराध चाहे जितना बड़ा हो, बच नहीं सकता। 

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker