ब्रेकिंग न्यूजशिक्षा
पीजी कॉलेज: बीकॉम की प्रवेश परीक्षा की तैयारियां पूरी

गाजीपुर। पीजी कॉलेज में बीकॉम की प्रवेश परीक्षा सात सितंबर की शाम तीन बजे होगी। इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं।
यह भी पढ़ें—ग्रामप्रधानों की डीपीआरओ पर जवाबी हमले की तैयारी
प्रिंसिपल डॉ. समर बहादुर सिंह ने बताया कि प्रवेश परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी। कोविड-19 को लेकर प्रवेशार्थियों को निर्धारित समय से एक घंटे पूर्व आना होगा। साथ ही बिना मास्क कोई प्रवेशार्थी परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं करेगा। उन्हें स्वयं हैंड सेनेटाइजर और पीने के पानी की बोतल साथ लाना होगा। प्रवेशार्थियों का थर्मल स्क्रीनिंग होगी। कुल प्रवेशार्थियों की संख्या 503 है। हालांकि कॉलेज प्रशासन इस प्रवेश परीक्षा को रविवार को संपादित करना चाहता था लेकिन जिला प्रशासन ने इसकी इजाजत नहीं दी।
