पीजी कॉलेज गाजीपुर में नकलचियों पर गिरी गाज: परीक्षा में दो महिला छात्राएं पकड़ी गईं, विश्वविद्यालय ने किया रिस्टीकेट

गाजीपुर। स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर द्वारा मंगलवार, 27 मई 2025 को आयोजित बी.एड., बी.बी.ए. और बी.पी.ई. (बी.एस-सी.) चौथे सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान सख्ती का माहौल देखने को मिला। परीक्षा केंद्र पर दो महिला परीक्षार्थी अनुचित साधनों (यू.एफ.एम.) का प्रयोग करते हुए रंगे हाथों पकड़ी गईं, जिनके विरुद्ध विश्वविद्यालय के दिशा-निर्देशों के तहत सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। दोनों छात्राएं बी.एड. पाठ्यक्रम से थीं और उन्हें तत्काल प्रभाव से रिस्टीकेट कर दिया गया है।
प्राचार्य प्रो. (डॉ.) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि बी.एड. चौथे सेमेस्टर में कुल 1147 छात्र पंजीकृत थे, जिनमें 1123 छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुए और 24 अनुपस्थित रहे। बी.बी.ए. पाठ्यक्रम में 54 में से 53 परीक्षार्थी उपस्थित रहे जबकि 1 अनुपस्थित था। बी.पी.ई. बी.एससी. में कुल 11 परीक्षार्थी पंजीकृत थे और सभी परीक्षा में शामिल हुए।
उन्होंने यह भी कहा कि परीक्षा में पारदर्शिता बनाए रखने और शुचितापूर्ण वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कॉलेज प्रशासन पूर्णतः प्रतिबद्ध है। नकल करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी, ताकि भविष्य में कोई भी छात्र इस तरह की अनुशासनहीनता करने से पहले सौ बार सोचे।
इस कार्रवाई से परीक्षा केंद्र पर सन्नाटा पसर गया और परीक्षार्थियों के बीच सख्ती का असर साफ़ दिखाई दिया।
नकल करने वालों के लिए पीजी कॉलेज बना चेतावनी का केंद्र।