पीजी कॉलेज गाजीपुर की पहल : “बोलने का हक़, सुनने की गारंटी” — महिला यौन उत्पीड़न निवारण समिति गठित

गाजीपुर। महिलाओं की गरिमा, आत्मसम्मान और सुरक्षा के प्रति सजग रहते हुए पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज, गाजीपुर ने 24 जुलाई 2025 को एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। कॉलेज प्रशासन ने महिला यौन उत्पीड़न से संबंधित शिकायतों के त्वरित निवारण के लिए एक आंतरिक शिकायत समिति (Internal Complaints Committee) का गठन किया है।
कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डॉ. राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने समिति के गठन की घोषणा करते हुए सभी नियुक्त सदस्यों को नियुक्ति पत्र सौंपे और उनके कंधों पर एक बड़ी सामाजिक जिम्मेदारी सौंपी।
समिति की संरचना –
- अध्यक्ष: प्रो. डॉ. मीना सिंह, संगीत विभाग
- सदस्य:
- डॉ. रागिनी अहिरवार, जंतु विज्ञान विभाग
- डॉ. प्रतिमा सिंह, गणित विभाग
- डॉ. शिप्रा सिंह, गृह विज्ञान विभाग
प्राचार्य डॉ. पाण्डेय का संदेश –
“यह समिति कॉलेज परिसर में पढ़ने वाली छात्राओं, कार्यरत महिला स्टाफ और हर उस आवाज़ के लिए है, जो अब चुप नहीं रहना चाहती। हर शिकायत का निष्पक्ष, गोपनीय और संवेदनशील तरीके से समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।”
संपर्क और सुविधा –
प्रत्येक कार्य दिवस पर समिति के सदस्य परिसर में मौजूद रहेंगे और छात्राएं किसी भी असुविधा या उत्पीड़न की स्थिति में निडर होकर सीधे संपर्क कर सकेंगी। समिति का उद्देश्य केवल शिकायत का निवारण नहीं, बल्कि महिला सशक्तिकरण और आत्मविश्वास का वातावरण बनाना है।
यह सिर्फ एक समिति नहीं, विश्वास का एक संकल्प है —
“जहां डर नहीं, वहां शिक्षा है!”
पीजी कॉलेज गाजीपुर ने यह दिखा दिया कि अब कॉलेज की चौखट पर कोई भी आवाज़ अनसुनी नहीं जाएगी।