पीजी कॉलेज के सामने टूटी सड़क — हादसे को न्योता, प्रशासन की आँखें फिर भी बंद

गाजीपुर, 10 अगस्त 2025: गाजीपुर के पीजी कॉलेज के सामने की सड़क अब गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। रोज़ाना सैकड़ों छात्र-छात्राएं, शिक्षक और राहगीर जान हथेली पर रखकर यहाँ से गुजरते हैं। बरसात में तो यह सड़क पानी में डूबकर और भी खतरनाक हो जाती है, जहाँ हर कदम पर फिसलने, गिरने और हादसे का डर मंडराता है।
शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रईस अहमद ने इस बदहाल स्थिति को लेकर जिला प्रशासन की बेरुख़ी पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा — “कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया और कक्षाएँ दोनों चल रही हैं, लेकिन टूटी सड़क से हर दिन छात्र-छात्राएं और कर्मचारी परेशान हो रहे हैं। यह हालत किसी भी समय बड़ा हादसा करा सकती है, फिर भी प्रशासन मौन है।”
स्थानीय लोग भी रईस अहमद की आवाज़ में आवाज़ मिलाते हुए कह रहे हैं कि यह सड़क सीडी-1 के अंतर्गत आती है और शहर के पास के इलाके में है, फिर भी विभाग के एक्सईएन को यह टूटी सड़क नज़र क्यों नहीं आती? क्या हादसा होने के बाद ही जिम्मेदार लोग जागेंगे?
रईस अहमद ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि तत्काल मरम्मत कार्य शुरू किया जाए, ताकि न केवल कॉलेज आने-जाने वालों को राहत मिले, बल्कि संभावित दुर्घटनाओं से भी बचा जा सके।
यह सिर्फ एक सड़क नहीं, बल्कि गाजीपुर के युवाओं के भविष्य का रास्ता है — जिसे अब लापरवाही और गड्ढों ने रोक रखा है।