पहले ‘इंटरव्यू’ फिर तैनाती और कुछ को इधर से उधर

गाजीपुर। पुलिस कप्तान डॉ. ओमप्रकाश सिंह ने गुरुवार की रात थानेदारों की तबादले की सूची जारी की। इस सूची में कुछ को नई तैनाती मिली तो कुछ इधर से उधर हुए।
नई तैनाती पाने वालों में वह भी हैं जो ‘इंटरव्यू’ के लिए पुलिस कप्तान के दफ्तर में तलब थे। उस इंटरव्यू की खबर ‘आजकल समाचार’ ने प्रमुखता से देने के साथ ही यह भी संभावना जता दी थी कि वह पूरी कवायद नई तैनाती के लिए हुई है। हालांकि उस इंटरव्यू में इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर मिला कर कुल करीब 15 थे लेकिन इनमें मात्र दो को थाने का प्रभार सौंपा गया है।
यह भी पढ़ें—कप्तान हुजूर का ‘इंटरव्यू’!
तबादले की सूची के मुताबिक सुहवल थाने में कुछ ही दिन पहले अतिरिक्त प्रभारी बना कर भेजे गए इंस्पेक्टर कमलेश पाल का भी नाम है इन्हें सीधे हाईवे पर स्थित अहम थाना मरदह थाना का इंचार्ज बना कर ‘फ्रीहैंड’ काम करने का मौका दिया गया है। इनके लिए यह जगह शरदचंद्र त्रिपाठी के विवेचना सेल में जाने से बनी है। श्री पाल वही हैं जो सोनभद्र से स्थानांतरित होकर गाजीपुर में आमद कराने से पहले महकमे में अपने आका को सलामी ठोक कर आए थे। ताकि गाजीपुर के चुनिंदे अहम थानों में से किसी का प्रभार मिल जाए। इनके अलावा भांवरकोल एसएचओ विश्वनाथ यादव को जिला मुख्यालय पर लाकर डीसीआरबी का इंचार्ज बनाया गया है। महकमे के लिए इनकी यह नई तैनाती हैरानी वाली खबर नहीं है। वह पहले ही खुद को थाने से हटा कर जिला मुख्यालय पर अटैच करने की कप्तान से गुजारिश कर चुके थे। इनकी जगह पर पुलिस लाइन से सब इंस्पेक्टर शैलेश कुमार मिश्र को भांवरकोल का प्रभारी बनाया गया है। करीमुद्दीनपुर के एसओ दिव्यप्रकाश सिंह को रेवतीपुर थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इनकी यह तैनाती अवधेश प्रसाद सिंह की जगह हुई है। जिन्हें इसी पद पर नगसर भेजा गया है और एसओ नगसर सत्येंद्र भाई पटेल अब कप्तान के पीआरओ की जिम्मेदारी संभालेंगें जबकि करीमुद्दीनपुर का इंचार्ज कृष्ण कुमार सिंह को बनाया गया है। यह अब तक डीसीआरबी के इंचार्ज थे। इसी क्रम में एसएचओ शादियाबाद संजय वर्मा को विवेचना सेल में लाया गया है और इनकी जगह इंपेक्टर शिवप्रताप वर्मा को पुलिस लाइन से भेजा गया है।