टॉप न्यूज़ताजा ख़बरेंदेश-प्रदेशशिक्षा

पकड़े गए नकल के मास्टरमाइं : PG कॉलेज गाजीपुर में बीएड परीक्षा में दो छात्र-छात्रा रिस्टीकेट

गाजीपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर द्वारा आयोजित बी.एड. द्वितीय सेमेस्टर परीक्षा में गाजीपुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय (PG कॉलेज) में नकल का सनसनीखेज मामला सामने आया है। परीक्षा के दौरान एक छात्र और एक छात्रा को अनुचित साधनों (UFM) का प्रयोग करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।

प्राचार्य प्रो. (डॉ.) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि परीक्षा में कुल 1500 छात्र पंजीकृत थे, जिनमें 1469 उपस्थित रहे और 31 अनुपस्थित रहे। असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. श्रवण कुमार शुक्ल की सतर्कता से दोनों परीक्षार्थियों को नकल करते हुए पकड़ा गया, जिसके बाद विश्वविद्यालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार उन्हें रिस्टीकेट कर दिया गया और अनुशासनात्मक कार्रवाई की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।

कॉलेज प्रशासन की सख्ती और निगरानी के बावजूद नकल की यह घटना अन्य परीक्षार्थियों और शैक्षिक व्यवस्था के लिए एक चेतावनी बनकर सामने आई है। प्राचार्य ने यह भी कहा कि परीक्षा की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए आगे और भी सख्त कदम उठाए जाएंगे।

यह घटना नकलचियों के लिए एक सबक और ईमानदारी से परीक्षा देने वालों के लिए एक प्रेरणा है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker