पंचायत चुनाव : मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन अब 22 जनवरी को

गाजीपुर। राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रि-स्तरीय पंचायत की मतदाता सूची के चल रहे पुनरीक्षण कार्यक्रम में शुक्रवार को संशोधन किया। उसके मुताबिक अब मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 22 जनवरी को होगा।
यह भी पढ़ें—वाकई! एमएलसी चंचल झूठ बोले
मालूम हो कि पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार अंतिम प्रकाशन की तारीख 29 दिसंबर तय थी। आयोग के संशोधित कार्यक्रम के तहत उन ग्रामीणों को भी वोटर बनने का मौका मिलेगा जो अगले साल 2021 में पहली जनवरी तक 18 साल की उम्र पूरी कर लेंगे।
संशोधित के अनुसार 26 दिसंबर तक ड्राफ्ट मतदाता सूची की कंप्यूटराइज्ड कॉपी तैयार होगी। उसके बाद 27 दिसंबर को ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। फिर 28 दिसंबर से तीन जनवरी तक उसका निरीक्षण होगा। उसके बाद 28 दिसंबर से दो जनवरी तक उस पर दावे, आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। प्राप्त दावे, आपत्तियों के निस्तारण का काम चार से 11 जनवरी तक होगा। 12 से 21 जनवरी तक पूरक सूची प्रकाशित कर उसका मूल सूची में समायोजन होगा। उसके बाद मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा।