टॉप न्यूज़ताजा ख़बरेंदेश-प्रदेशब्रेकिंग न्यूजशिक्षासख्शियत

न्याय की राह से ज्ञान की राह तक—महातिम सिंह यादव के परिवार की डॉ. सोनाली यादव ने पीएचडी इन लॉ से किया गाज़ीपुर का नाम रोशन

गाज़ीपुर जिले के लिए दिन सोमवार 17 नवम्बर 2025 गौरव का रहा। हरपुर, जमानियाँ की निवासी और गाज़ीपुर की बहू श्रीमती सोनाली यादव को लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा पीएचडी इन लॉ की उपाधि प्रदान की गई है। इस उपलब्धि के साथ अब वे आधिकारिक रूप से डॉ. सोनाली यादव कहलाएंगी।

डॉ. सोनाली यादव वर्तमान में जय शिक्षण संस्थान में विधि संकाय की प्रांतीय परीक्षा नियंता के पद पर कार्यरत हैं। शिक्षा के क्षेत्र में उनका समर्पण, अनुशासन और संवेदनशीलता उन्हें विशिष्ट बनाती है।

डॉ. सोनाली यादव, गाज़ीपुर के प्रतिष्ठित एवं सम्मानित व्यक्तित्व श्री महातिम यादव की पुत्रवधू हैं। श्री महातिम यादव स्वयं बाल कल्याण (बाल न्याय बोर्ड) में निष्ठा और ईमानदारी के साथ महत्वपूर्ण सेवाएँ दे रहे हैं। समाज के सबसे संवेदनशील वर्ग—बच्चों—के हित में उनके योगदान को व्यापक सराहना मिलती रही है।

बहू की यह उपलब्धि और पिता तुल्य महातिम यादव का सामाजिक योगदान—दोनों मिलकर गाज़ीपुर के परिवारों में शिक्षा, संस्कार और सेवा की सुंदर मिसाल प्रस्तुत करते हैं।

डॉ. सोनाली यादव की सफलता केवल एक उपाधि नहीं, बल्कि उस विश्वास की जीत है कि समर्पण और सजग प्रयास किसी भी लक्ष्य को उपलब्धि में बदल सकते हैं। उनकी इस उपलब्धि से न सिर्फ परिवार, बल्कि पूरा गाज़ीपुर गौरव से भर उठा है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker